{"_id":"693dafac37acf919300cba14","slug":"a-young-man-was-injured-in-a-shooting-incident-over-a-parking-dispute-in-jalandhar-patiala-news-c-16-1-pkl1066-896630-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: जालंधर में पार्किंग विवाद में फायरिंग, युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: जालंधर में पार्किंग विवाद में फायरिंग, युवक घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
जालंधर के अमन नगर इलाके में शनिवार रात पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब एक पड़ोसी ने गोली चला दी। घटना के मुताबिक, एक युवती अपनी मां के घर आई थी और गली में अपनी इनोवा कार खड़ी की थी। इसके बाद, पड़ोसी युवक प्रिंस ने आरोप लगाया कि गाड़ी की पार्किंग से गली में दूसरी गाड़ी का निकलना मुश्किल हो रहा था। उसने गाड़ी को साइड में खड़ा करने के लिए कहा, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए पड़ोसी ने गाड़ी से हथियार निकाला और पहले कार को तोड़ा, फिर गोली चला दी। गोली युवक को लगी और वह वहीं गिरकर बेसुध हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस वारदात ने क्षेत्रीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। संवाद
-- -- -
जालंधर में 24 घंटे में तीसरी फायरिंग, अपहरण की कोशिश
जालंधर में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता और बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में यह तीसरी फायरिंग की घटना है और कुल मिलाकर चौथी बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर अमृतसर नंबर की एक स्कॉर्पियो ने टिप्पर चालक को रोकने की कोशिश की। जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, तो स्कॉर्पियो सवारों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों के निशान टिप्पर पर साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद, टिप्पर चालक और स्कॉर्पियो सवार दोनों प्रतापपुरा थाने में मौजूद हैं, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं, टिप्पर चालक के साथियों ने फायरिंग के बाद चालक के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगालने में जुटी है।
Trending Videos
जालंधर के अमन नगर इलाके में शनिवार रात पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब एक पड़ोसी ने गोली चला दी। घटना के मुताबिक, एक युवती अपनी मां के घर आई थी और गली में अपनी इनोवा कार खड़ी की थी। इसके बाद, पड़ोसी युवक प्रिंस ने आरोप लगाया कि गाड़ी की पार्किंग से गली में दूसरी गाड़ी का निकलना मुश्किल हो रहा था। उसने गाड़ी को साइड में खड़ा करने के लिए कहा, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए पड़ोसी ने गाड़ी से हथियार निकाला और पहले कार को तोड़ा, फिर गोली चला दी। गोली युवक को लगी और वह वहीं गिरकर बेसुध हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस वारदात ने क्षेत्रीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। संवाद
जालंधर में 24 घंटे में तीसरी फायरिंग, अपहरण की कोशिश
जालंधर में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता और बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में यह तीसरी फायरिंग की घटना है और कुल मिलाकर चौथी बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर अमृतसर नंबर की एक स्कॉर्पियो ने टिप्पर चालक को रोकने की कोशिश की। जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, तो स्कॉर्पियो सवारों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों के निशान टिप्पर पर साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद, टिप्पर चालक और स्कॉर्पियो सवार दोनों प्रतापपुरा थाने में मौजूद हैं, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं, टिप्पर चालक के साथियों ने फायरिंग के बाद चालक के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगालने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन