{"_id":"693e2f5e3badeb40880ca307","slug":"heavy-fog-temperature-drops-by-1-8-degrees-alert-in-13-districts-in-punjab-weather-news-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे की चपेट में पंजाब: 1.8 डिग्री गिरा पारा, 13 जिलों में अलर्ट, बारिश को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे की चपेट में पंजाब: 1.8 डिग्री गिरा पारा, 13 जिलों में अलर्ट, बारिश को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 09:09 AM IST
सार
Punjab Weather News: पंजाब में रविवार की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है। पंजाब में आज पंचायत समीति और जिला परिषद के चुनाव के लिए मतदान भी हो रहा है। लोग कोहरे के बीच वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
बठिंडा में छाया कोहरा।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार सुबह होते ही घना कोहरा छाया हुआ है। कई जिले घनी धुंध के आगोश में हैं। कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे अमृतसर व लुधियाना का पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया।
Trending Videos
मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को भी पंजाब के 13 जिलों में कुछ जगहों पर घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, मोहाली, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर व लुधियाना जिले शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश के आसार नहीं हैं। फिलहाल अगले छह दिन पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 2.8 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। सबसे कम 7.4 डिग्री का न्यूनतम तापमान लुधियाना का दर्ज किया गया।
पंजाब में सबसे अधिक 25.6 डिग्री का पारा फरीदकोट का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री (सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे), लुधियाना का 20.0 डिग्री (सामान्य से 1.6 डिग्री नीचे ), पटियाला का 21.5 डिग्री, पठानकोट का 20.5 डिग्री, बठिंडा का 23.9 डिग्री, गुरदासपुर का 20.0 डिग्री, एसबीएस नगर का 20.7 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 9.5 डिग्री, पटियाला का 8.8 डिग्री, पठानकोट का 8.9 डिग्री, बठिंडा का 8.4 डिग्री, होशियारपुर का 8.9 डिग्री व गुरदासपुर का 7.5 डिग्री दर्ज किया गया।