लुधियाना। थाईलैंड से हवाई मार्ग के जरिये तस्करी कर लाए गए 601 ग्राम सोने के साथ एक व्यक्ति को लुधियाना में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की चंडीगढ़ क्षेत्रीय इकाई द्वारा 12 दिसंबर 2025 को की गई।
डीआरआई को खुफिया सूचना मिली थी कि एक तस्कर, जो थाईलैंड से सोने की तस्करी करके भारत लाने वाला था, को लुधियाना भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने अंबाला जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी रखी। ट्रेन से उतरने के बाद, संदिग्ध व्यक्ति लुधियाना जाने वाली बस में सवार हुआ, जिसे बस रोककर गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोलकाता से दिल्ली होते हुए अंबाला आया था और उसके पास थाईलैंड से लाया गया तस्करी किया हुआ सोना था। यह सोना एक संगठित तस्करी गिरोह द्वारा पंजाब में पहुंचाने के लिए भेजा गया था। डीआरआई ने गवाहों की उपस्थिति में 601 ग्राम 24 कैरेट सोना जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच में सोने के स्रोत, वित्तीय और हवाला चैनलों की पहचान की जा रही है, और तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। संवाद