{"_id":"68b907978c272f7cd2004bbb","slug":"absconding-aap-mla-harmeet-singh-pathan-majra-allegation-police-wanted-to-encounter-me-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"फरार आप विधायक पठानमाजरा का आरोप: मेरा एनकाउंटर करना चाहती थी पुलिस, इसलिए भागा; फायरिंग से इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फरार आप विधायक पठानमाजरा का आरोप: मेरा एनकाउंटर करना चाहती थी पुलिस, इसलिए भागा; फायरिंग से इनकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 04 Sep 2025 09:02 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब पुलिस मंगलवार को करनाल के डबरी गांव में सन्नाैर के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।

सीएम मान के साथ हरमीत सिंह पठानमाजरा
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के करनाल में पुलिस की हिरासत से भागे पटियाला सन्नौर हलके के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती है।
पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें किसी ने फोन करके इसकी सूचना दी थी, इसलिए पुलिस के आने पर उन्हें चाय-पानी में व्यस्त करके वह अपने कुछ लोगों को इकट्ठा करके वहां से निकल गए लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें मारने की कोशिश की। वाहेगुरु की कृपा से वह किसी तरह से बचकर सुरक्षित जगह पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: पीयू में पहली बार भगवा लहर: पंजाबी चेहरा उतार एबीवीपी ने खेला दांव, जानें गाैरव वीर सोहल की जीत के पांच कारण

Trending Videos
पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें किसी ने फोन करके इसकी सूचना दी थी, इसलिए पुलिस के आने पर उन्हें चाय-पानी में व्यस्त करके वह अपने कुछ लोगों को इकट्ठा करके वहां से निकल गए लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें मारने की कोशिश की। वाहेगुरु की कृपा से वह किसी तरह से बचकर सुरक्षित जगह पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: पीयू में पहली बार भगवा लहर: पंजाबी चेहरा उतार एबीवीपी ने खेला दांव, जानें गाैरव वीर सोहल की जीत के पांच कारण