{"_id":"654fb0bf467eac677d0d06d4","slug":"aqi-reaches-100-after-rain-in-punjab-and-104-new-cases-of-stubble-burning-2023-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab Rain: प्रदूषण से बारिश ने दी राहत, 100 पर पहुंचा एक्यूआई; पराली जलाने के नए मामले हो रहे दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Rain: प्रदूषण से बारिश ने दी राहत, 100 पर पहुंचा एक्यूआई; पराली जलाने के नए मामले हो रहे दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, पटियाला
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 11 Nov 2023 10:22 PM IST
सार
पंजाब में बारिश ने लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत दी है। बारिश ने स्मॉग से राहत देते हुए एक्यूआई 100 पर पहुंच गया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ पराली जलाने के 104 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल संख्या 23730 पहुंच गई है।
विज्ञापन
पटियाला में बारिश से राहत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बारिश ने लोगों को प्रदूषण से काफी हद तक राहत दिलाई है। शनिवार को ज्यादातर शहरों का एक्यूआई 100 के नीचे दर्ज किया गया है। वहीं, पराली जलाने के मामलों में भी कमी रही। 104 नए मामलों के साथ कुल संख्या बढ़कर 23730 पहुंच गई है।
Trending Videos
शुक्रवार को सबसे अधिक पराली सीएम के जिले संगरूर में जली। यहां 43 मामले रिपोर्ट हुए। वहीं 22 मानसा, 13 फाजिल्का, आठ फतेहगढ़ साहिब, चार मुक्तसर, चार लुधियाना और तीन पटियाला जिले से सामने आए। बठिंडा का एक्यूआई जहां शुक्रवार को 383 दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार को बड़ी गिरावट के साथ यह 69 पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई 305 से घटकर 145, पटियाला का 306 से कम होकर 61, खन्ना का 256 से 44, अमृतसर का 212 से 107, जालंधर का 221 से 52 और लुधियाना का 267 से कम होकर केवल 53 रह गया।