{"_id":"691df34b4bc7009b5904236d","slug":"stubble-burning-reduced-again-only-16-new-cases-reported-patiala-news-c-284-1-ptl1001-10067-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: फिर कम जली पराली, मात्र 16 नए मामले आए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: फिर कम जली पराली, मात्र 16 नए मामले आए
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। पंजाब में बुधवार को फिर कम पराली जली और केवल 16 नए मामले सामने आए। अब कुल मामले बढ़कर 5034 हो गए हैं। बुधवार को पंजाब के छह शहरों का एक्यूआई यलो जोन में दर्ज किया गया। इनमें खन्ना का 121, अमृतसर का 174, लुधियाना का 180, मंडी गोबिंदगढ़ का 147, पटियाला का 158, जालंधर का 119 दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि पंजाब में 15 सितंबर से सेटेलाइट के जरिये खेतों में पराली जलाने के मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है। यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक जारी रहेगी। पिछले पांच दिन से पराली जलाने के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। 15 नवंबर को पराली जलाने के 39 मामले हुए थे, जबकि 16 को 95, 17 को 31 मामले और 18 को 15 मामले सामने आए थे। पराली जलाने में 694 मामलों के साथ जिला संगरूर सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर 692 मामलों के साथ तरनतारन जिला है। फिरोजपुर से पराली जलाने के 544 मामले, अमृतसर से 315, बठिंडा से 357, मानसा से 300, मुक्तसर से 367, पटियाला से 235, कपूरथला से 136, लुधियाना से 213, फाजिल्का से 252, फरीदकोट से 131, बरनाला से 105, मालेरकोटला से 90, जालंधर से 83, फतेहगढ़ साहिब से 47, एसएएस नगर से 29, होशियारपुर से 17 मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब में 18 नवंबर तक 2285 मामलों में एक करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना हो चुका है। इसमें से 59 लाख 50 हजार रुपये की वसूली भी कर ली गई है। साथ ही 1870 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। 2124 रेड एंट्री की गई हैं।
Trending Videos
पटियाला। पंजाब में बुधवार को फिर कम पराली जली और केवल 16 नए मामले सामने आए। अब कुल मामले बढ़कर 5034 हो गए हैं। बुधवार को पंजाब के छह शहरों का एक्यूआई यलो जोन में दर्ज किया गया। इनमें खन्ना का 121, अमृतसर का 174, लुधियाना का 180, मंडी गोबिंदगढ़ का 147, पटियाला का 158, जालंधर का 119 दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि पंजाब में 15 सितंबर से सेटेलाइट के जरिये खेतों में पराली जलाने के मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है। यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक जारी रहेगी। पिछले पांच दिन से पराली जलाने के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। 15 नवंबर को पराली जलाने के 39 मामले हुए थे, जबकि 16 को 95, 17 को 31 मामले और 18 को 15 मामले सामने आए थे। पराली जलाने में 694 मामलों के साथ जिला संगरूर सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर 692 मामलों के साथ तरनतारन जिला है। फिरोजपुर से पराली जलाने के 544 मामले, अमृतसर से 315, बठिंडा से 357, मानसा से 300, मुक्तसर से 367, पटियाला से 235, कपूरथला से 136, लुधियाना से 213, फाजिल्का से 252, फरीदकोट से 131, बरनाला से 105, मालेरकोटला से 90, जालंधर से 83, फतेहगढ़ साहिब से 47, एसएएस नगर से 29, होशियारपुर से 17 मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब में 18 नवंबर तक 2285 मामलों में एक करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना हो चुका है। इसमें से 59 लाख 50 हजार रुपये की वसूली भी कर ली गई है। साथ ही 1870 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। 2124 रेड एंट्री की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन