सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Farmers stolen goods recovered after eight months near residence of Nabha Council EO

आठ माह बाद मिला किसानों का सामान: नाभा काउंसिल के ईओ की रिहायश के पास खुदाई में बरामदगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब) Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 19 Nov 2025 08:16 PM IST
सार

नगर काउंसिल के ईओ गुरचरण सिंह ने कहा कि हालांकि यह घर उनके नाम पर आवंटित किया गया है, लेकिन वह इसमें नहीं रहते हैं। इसलिए उन्हें नहीं पता कि ट्रालियों का सामान यहां किसने दबाया है।

विज्ञापन
Farmers stolen goods recovered after eight months near residence of Nabha Council EO
नाभा नगर काउंसिल के ईओ की सरकारी रिहायश से बरामद सामान - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किसान आंदोलन के दौरान शंभू बाॅर्डर से चोरी हुआ किसानों का सामान करीब आठ माह बाद नाभा नगर काउंसिल के ईओ गुरचरण सिंह की सरकारी रिहायश के बगीचे में खुदाई में बरामद हुआ। पंजाब पुलिस टीम ने किसानों की मांग पर सरकारी कोठी के सामने जेसीबी से खुदाई की।
Trending Videos


मंगलवार से बड़ी संख्या में किसान नाभा नगर काउंसिल के ईओ के घर के बाहर धरने पर बैठे थे। किसानों ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि शंभू बाॅर्डर में किसानों की ट्रालियों से चोरी हुआ सामान ईओ की सरकारी रिहायश के पास एक पेड़ के नजदीक जमीन में दबा है। उनके बढ़ते रोष को देखते हुए खुदाई का काम शुरू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जब पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सरकारी रिहायश के बगीचे में जेसीबी से खुदाई कराई तो करीब चार फीट गहरा खोदने पर अंदर से सामान बरामद हुआ। सामान में तंबू, तंबू बनाने में इस्तेमाल होने वाला लोहे का ढांचा और जाल बरामद हुए। किसानों ने दावा किया कि यह उन ट्रालियों का सामान है जो शंभू बाॅर्डर से चोरी हुआ था। इससे पहले नाभा नगर काउंसिल के अध्यक्ष सुजाता चावला के पति पंकज पप्पू की वर्कशाॅप से चोरी हुई ट्राॅली के टायर बरामद हुए थे। इस मामले में किसानों ने पंकज पप्पू के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था।

ईओ बोले- मैं यहां नहीं रहता, आप का दफ्तर है

नगर काउंसिल के ईओ गुरचरण सिंह ने कहा कि हालांकि यह घर उनके नाम पर आवंटित किया गया है, लेकिन वह इसमें नहीं रहते हैं। इसलिए उन्हें नहीं पता कि ट्रालियों का सामान यहां किसने दबाया है। यह जांच का विषय है और जिसने भी यह सामान दबाया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ईओ ने बताया कि आप नेता पंकज पप्पू ने इस सरकारी रिहायश में अपना दफ्तर बना रखा है। पप्पू को नगर काउंसिल के पार्षदों ने प्रस्ताव पास करके सुपरवाइजर बनाया था।

जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी: जांच अधिकारी

सीआईए स्टाफ पटियाला के जांच अधिकारी दविंदर सिंह ने बताया कि किसानों की मांग पर जेसीबी से खुदाई करके किसानों की ट्रालियों से चोरी हुआ कुछ सामान बरामद किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद के नेता मनजीत सिंह न्याल और किसान नेता चमकौर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करे और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाले। किसानों ने कहा कि जब सरकारी रिहायश से चोरी का सामान मिलने लगेगा तो आम जनता किस पर भरोसा करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed