{"_id":"691dd85a84df711b33088547","slug":"eight-months-later-farmers-goods-stolen-from-the-shambhu-border-were-found-during-excavations-in-the-garden-of-the-eos-official-residence-patiala-news-c-284-1-ptl1001-10065-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"आठ माह बाद मिला किसानों का सामान: नाभा काउंसिल के ईओ की रिहायश के पास खुदाई में बरामदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आठ माह बाद मिला किसानों का सामान: नाभा काउंसिल के ईओ की रिहायश के पास खुदाई में बरामदगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 08:16 PM IST
सार
नगर काउंसिल के ईओ गुरचरण सिंह ने कहा कि हालांकि यह घर उनके नाम पर आवंटित किया गया है, लेकिन वह इसमें नहीं रहते हैं। इसलिए उन्हें नहीं पता कि ट्रालियों का सामान यहां किसने दबाया है।
विज्ञापन
नाभा नगर काउंसिल के ईओ की सरकारी रिहायश से बरामद सामान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
किसान आंदोलन के दौरान शंभू बाॅर्डर से चोरी हुआ किसानों का सामान करीब आठ माह बाद नाभा नगर काउंसिल के ईओ गुरचरण सिंह की सरकारी रिहायश के बगीचे में खुदाई में बरामद हुआ। पंजाब पुलिस टीम ने किसानों की मांग पर सरकारी कोठी के सामने जेसीबी से खुदाई की।
मंगलवार से बड़ी संख्या में किसान नाभा नगर काउंसिल के ईओ के घर के बाहर धरने पर बैठे थे। किसानों ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि शंभू बाॅर्डर में किसानों की ट्रालियों से चोरी हुआ सामान ईओ की सरकारी रिहायश के पास एक पेड़ के नजदीक जमीन में दबा है। उनके बढ़ते रोष को देखते हुए खुदाई का काम शुरू किया गया।
जब पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सरकारी रिहायश के बगीचे में जेसीबी से खुदाई कराई तो करीब चार फीट गहरा खोदने पर अंदर से सामान बरामद हुआ। सामान में तंबू, तंबू बनाने में इस्तेमाल होने वाला लोहे का ढांचा और जाल बरामद हुए। किसानों ने दावा किया कि यह उन ट्रालियों का सामान है जो शंभू बाॅर्डर से चोरी हुआ था। इससे पहले नाभा नगर काउंसिल के अध्यक्ष सुजाता चावला के पति पंकज पप्पू की वर्कशाॅप से चोरी हुई ट्राॅली के टायर बरामद हुए थे। इस मामले में किसानों ने पंकज पप्पू के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था।
Trending Videos
मंगलवार से बड़ी संख्या में किसान नाभा नगर काउंसिल के ईओ के घर के बाहर धरने पर बैठे थे। किसानों ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि शंभू बाॅर्डर में किसानों की ट्रालियों से चोरी हुआ सामान ईओ की सरकारी रिहायश के पास एक पेड़ के नजदीक जमीन में दबा है। उनके बढ़ते रोष को देखते हुए खुदाई का काम शुरू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सरकारी रिहायश के बगीचे में जेसीबी से खुदाई कराई तो करीब चार फीट गहरा खोदने पर अंदर से सामान बरामद हुआ। सामान में तंबू, तंबू बनाने में इस्तेमाल होने वाला लोहे का ढांचा और जाल बरामद हुए। किसानों ने दावा किया कि यह उन ट्रालियों का सामान है जो शंभू बाॅर्डर से चोरी हुआ था। इससे पहले नाभा नगर काउंसिल के अध्यक्ष सुजाता चावला के पति पंकज पप्पू की वर्कशाॅप से चोरी हुई ट्राॅली के टायर बरामद हुए थे। इस मामले में किसानों ने पंकज पप्पू के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था।