{"_id":"613fb35c81dce9443929e1e1","slug":"clash-between-akali-and-congress-workers-in-patiala","type":"story","status":"publish","title_hn":"बूथ को लेकर घमासान: पटियाला में अकाली और कांग्रेसी भिड़े, हाथापाई तक की नौबत आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बूथ को लेकर घमासान: पटियाला में अकाली और कांग्रेसी भिड़े, हाथापाई तक की नौबत आई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 14 Sep 2021 02:14 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के पटियाला में कांग्रेसी और अकाली भिड़ गए। एक बूथ के निर्माण को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच माहौल गरमा गया। अकाली दल ने कांग्रेस पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस ने अकाली नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप जड़ दिया।

पटियाला में भिड़े अकाली और कांग्रेसी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटियाला के शेरां वाला गेट पर बन रहे नए बूथ को लेकर सोमवार को अकालियों और कांग्रेसियों में जोरदार बहसबाजी के बाद नौबत हाथापाई तक की आ गई। अकाली दल ने जहां यह बूथ एक कांग्रेसी नेता की ओर से अवैध ढंग से बनवाने का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस ने अकालियों पर जबरदस्ती का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों और अकालियों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
विज्ञापन

Trending Videos
शिअद जिला प्रधान हरपाल जुनेजा ने कहा कि विरासती शेरां वाला गेट के साथ ही सरकारी जगह पर कांग्रेस की ओर से अवैध बूथ बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अलावा भी शहर में अन्य कई सरकारी जगहों पर कांग्रेसी नेताओं ने अवैध कब्जे कर रहे हैं और यह सब सरकार की शह पर हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सोमवार को जब वह शेरां वाला गेट के पास हो रहे इस अवैध कब्जे को देखने पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कांग्रेस नेता कर्ण गौड़ ने कोई मंजूरी संबंधी कागज तो नहीं दिखाए, ऊपर से अकाली कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई करने की कोशिश की।
उधर, कांग्रेस नेता कर्ण गौड़ ने कहा कि बनाए जा रहे बूथ की मंजूरी ली हुई है और बाकायदा अलॉटमेंट हुई है। इसके बाद ही इसे बनाने की कार्रवाई शुरू की गई है लेकिन सोमवार को अकालियों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाने और गुंडागर्दी करने की कोशिश की।