सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Gangster injured in police encounter in Patiala crime news

पटियाला में पुलिस एनकाउंटर: भुल्लर गैंग के कुख्यात गैंगस्टर को लगी गोली, पंजाब पुलिस का ऑपरेशन प्रहार जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 21 Jan 2026 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के पटियाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से जैपाल भुल्लर गैंग का कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी घायल हुआ है। आरोपी ने पहले पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी है। 

Gangster injured in police encounter in Patiala crime news
एनकाउंटर में घायल आरोपी से मिली पिस्टल। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के दूसरे दिन पटियाला के संगरूर-पटियाला बाईपास पर पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। इस एनकाउंटर में जैपाल भुल्लर गैंग से जुड़े हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी के पैर में गोली लगी है। घायल गैंगस्टर को पुलिस ने पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।

Trending Videos


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई थाना बनूड़ और सीआईए पटियाला की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरजिंदर सिंह लाडी इलाके में मौजूद है। जब पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें हरजिंदर सिंह लाडी घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पटियाला रेंज के डीआईजी कुलदीप सिंह चहल और एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीआईजी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हरजिंदर सिंह लाडी कई आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ मोहाली, बनूड़ और पटियाला में कई संगीन अपराध दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में राजपुरा-बनूड़ क्षेत्र में हुई कैश वैन लूट की वारदात में भी यह आरोपी शामिल था। मौके से एक पिस्तौल (बरेटा) भी बरामद की गई है।

डीआईजी कुलदीप सिंह चहल ने आगे कहा कि डीजीपी पंजाब के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत पटियाला रेंज में अब तक 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 60 से अधिक गिरफ्तारियां अकेले पटियाला जिले से की गई हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed