समस्तीपुर में हरियाणा एसटीएफ और बिहार STF की टीम ने कार्रवाई की है। भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल के आवास पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके आवास से जाली नोट भी मिले हैं। हालांकि कितने रुपये के जाली नोट मिले हैं, यह अभी साफ नहीं है।
डीएसपी ने बताया है कि ये 30 हजार रुपये लेकर एक लाख के जाली नोट देता था। जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई जाली नोट डबलिंग रैकेट से जुड़े एक मामले में की गई है। मामला जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के अजनौल गांव का है।
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में जाली नोट के जरिए रुपये दोगुना करने के नाम पर ठगी और बाद में लूट की एक घटना में शामिल था। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में पंकज कुमार लाल का नाम सामने आया है। चुनाव से पहले हरियाणा में ठगी हुई थी। एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये के बदले 4 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। लेनदेन के बाद रास्ते में लूट की वारदात हुई। पूर्व भाजपा प्रवक्ता ने 2 साल पहले 3 करोड़ की जमीन खरीदी थी।
छापामारी के दौरान हरियाणा एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस की टीम सुबह से ही अजनौल में मौजूद रही। टीम ने पंकज लाल के घर की तलाशी ली और आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच की। ग्रामीणों को घर के नजदीक जाने की अनुमति नहीं दी गई। जांच एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों का भी पता लगा रही हैं।
पढ़ें- समृद्धि यात्रा में हंगामा: महिला भाजपा विधायक से दुर्व्यवहार के आरोप; तनाव के बीच CM नीतीश से शिकायत से तैयारी
पंकज कुमार लाल पूर्व में भाजपा के जिला प्रवक्ता रह चुके हैं। वर्तमान में वे रेलवे में रेल नीर पानी की आपूर्ति और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिक्शा एजेंसी का संचालन करते हैं। डीएसपी विवेक शर्मा ने छापामारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं दी जा सकती, क्योंकि कार्रवाई जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छापामारी पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
पता चला है कि पंकज कुमार लाल हरियाणा के ही जाली नोट कारोबारी के संपर्क में थे। पंकज यहां लोगों से ₹30,000 लेकर एक लाख रुपये के जाली नोट दिया करता था। हरियाणा में ही इसका नाम सामने आया था। उसके बाद हरियाणा एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ की मदद से आज अजनाला में छापामारी की है। फिलहाल, एसटीएफ की टीम पंकज कुमार लाल को उसके गांव विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था कल्याणपुर लेकर गई है, जहां छापामारी चल रही है।