Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Etah News
›
One of his own people became a monster...gave a terrible death to his family, a shocking case from Etah
{"_id":"6970591eeb14f3ca870819ad","slug":"one-of-his-own-people-became-a-monster-gave-a-terrible-death-to-his-family-a-shocking-case-from-etah-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"हैवान बना अपना ही...परिवार को दी भयानक मौत, एटा का हैरान कर देने वाला मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हैवान बना अपना ही...परिवार को दी भयानक मौत, एटा का हैरान कर देने वाला मामला
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 21 Jan 2026 10:12 AM IST
Link Copied
शहर के शिकोहाबाद मार्ग स्थित नगला प्रेमी में सोमवार दोपहर घरेलू विवाद ने ऐसा भयावह रूप लिया कि पूरा परिवार ही खत्म हो गया। बेटी की शादी के लिए पैसों के दबाव और इससे उपजी आपसी कलह के चलते घर के मुखिया कमल सिंह ने पहले पत्नी और इसे बाद बेटी, मां और पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। कोतवाली नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, एटा के नगला प्रेमी हत्याकांड में मृत हुए चारों लोगों के शव का तीन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट चीख-चीख कर गवाही दे रही है कि किस क्रूरता से इन सबके सिर और चेहरे कुचले गए। इसकी वजह से दिमाग की नसें फट गईं, चेहरे व सिर की कई हड्डियां टूट गईं।
पुलिस ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे पोस्टमार्टम हाउस पर चारों शव को पहुंचाया। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद करीब 11 बजे पोस्टमार्टम शुरू किए गए। यह प्रक्रिया मंगलवार सुबह 5 बजे तक पूरी हो पाई। इस दौरान श्यामा देवी, रत्ना देवी और ज्योति के शव का पोस्टमार्टम डॉ. राजीव किशोर एवं डॉ. श्वेता राजपूत ने किया।
वहीं बुजुर्ग गंगा सिंह के शव का पोस्टमार्टम डॉ. उत्सव जैन और डॉ. राजीव जैन की टीम ने किया। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चारों लोगों की मौत का कारण चेहरे व सिर पर भारी चीज से किया गया प्रहार पाया गया। उसकी वजह से दिमाग की नसें फट गईं और चेहरे व गर्दन की कई हड्डियों में फ्रैक्चर हुए हैं।
माता-पिता, पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी कमल सिंह साथ ही घूमता रहा। जब पुलिस ने गहनता के साथ मामले की छानबीन की तो पता चला कि इसने ही सभी लोगों की हत्या की है। पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार करने के बाद कोतवाली परिसर में वह दहाड़ें मारकर रोता रहा।
पुलिस ने सोमवार को ही कमल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा और कुछ भी बताना नहीं चाह रहा था। मगर जब उसके गर्दन के पास और हाथ की हथेलियों में कुछ निशान दिखे तो चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई। तब उसने सच बोला कि पत्नी से विवाद के बाद छत से सीमेंटेड ईंट लाकर माता-पिता, पत्नी व बेटी की हत्या कर दी।
अब जी कर क्या करेगा? यह कहकर कोतवाली नगर में थाना प्रभारी कार्यालय में ही दहाड़ें मारकर रोने लगा। पुलिस के मुताबिक अपने कबूलनामे के दौरान उसने यह भी कहा कि परिवार के चार लोगों की हत्या करने के बाद मन ग्लानि से भर गया था। सोच रहा था कि अब वह भी जी कर क्या करेगा? इसके चलते खुद भी मरने का विचार आया।
मृतकों का बिसरा सुरक्षित रखा गया है। इससे पता किया जाएगा कि कहीं हत्याकांड से पहले कोई नशीला पदार्थ तो मृतकों को नहीं खिलाया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।