दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में ऑटो कटिंग और पुर्जे बेचने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के पास चोरों की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा झटका तब लगा जब गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने हथकड़ी खोलकर भागने में कामयाबी पा ली। आरोपी नाले में छिप गया था, लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बताया जाता है कि लहेरियासराय थाना पुलिस के आवेदन पर भिगो मोहल्ला में नोटिस तामिला के लिए पुलिस गई थी। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि भिगो रोड स्थित एक सरकारी स्कूल के पीछे खाली मैदान में दो युवक ऑटो रिक्शा को काट रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान रहम खां मोहल्ला निवासी मो. रफीक आलम के 20 वर्षीय पुत्र मो. जायदा तथा उर्दू बाजार निवासी मो. माजिद कुरैशी के 25 वर्षीय पुत्र माजिद कुरैशी के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ लहेरियासराय थाना कांड संख्या 27/26 दर्ज किया गया।
मंगलवार को अनुसंधानकर्ता दारोगा अशोक कुमार चार पुलिसकर्मियों के साथ दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए बहादुरपुर पीएचसी ले गए थे। इसी दौरान आरोपी मो. जायदा ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और मनरेगा भवन के पास नाले में जाकर छिप गया।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नाले से आरोपी को बाहर निकालकर गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी को पुनः इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच में इलाज के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था, इसी दौरान एक आरोपी फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे नाले से पकड़ लिया। इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है।