{"_id":"697061cfd51d01b80902a3aa","slug":"video-video-rahal-na-yava-vakal-ka-btaya-kana-katab-sa-malta-ha-pararanae-kagaja-para-nama-lkhakara-thaya-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: राहुल ने युवा वकील को बताया, किन किताबों से मिलती है प्रेरणा... कागज पर नाम लिखकर दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: राहुल ने युवा वकील को बताया, किन किताबों से मिलती है प्रेरणा... कागज पर नाम लिखकर दिया
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उमरन में आयोजित चौपाल के बाद जैसे ही बाहर निकले वैसे ही 20 वर्षीय उदित परिहार के आवाज देने पर रुक जाते हैं। इससे पहले कि राहुल कुछ बोल पाते, उदित ने सवाल किया कि वह कौन सी किताब है, जिसने आपके जीवन में प्रभाव डाला। उदित की यह बात सुनते ही राहुल बिना कुछ सोचे पेन से कागज पर किताब का नाम आई एम दैट लिखते हैं। राहुल कहते हैं कि इसी किताब के पढ़ने के बाद वह हार के बाद जीत कैसे होती है, इसकी अनुभूति करते हैं।
बताते हैं कि यह किताब मुंबई में रहने वाले आध्यात्मिक गुरु निसर्गदत्त महाराज के दिए गए प्रवचनों का संकलन है। यह किताब मराठी में है और इसमें आध्यात्म के गूढ़ रहस्यों का व्याख्यान है। यह किताब के बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं। इस किताब को अंग्रेजी में मौरिस फ्राइडमैन ने अनुवाद किया है। इसके अलावा, ताओ-ते- चिंग यह किताब प्राचीन चीन का शास्त्रीय ग्रंथ है। इसका अंग्रेजी अनुवाद स्टीफन माइकल ने किया है। इस किताब में 81 अध्याय हैं। इसके कुछ अध्याय मनुष्य की सोच को बदलने में सहायक है। किताब में "सच कभी हार नहीं सकता", "हारने में भी नया अवसर मिलता है"। "दुनिया में कुछ भी नहीं", "कुछ न जानना भी ज्ञान है।" "सहनशीलता से कैसे किया जा सकता है राज" अध्याय बहुत रोचक हैं।
उदित बताते हैं कि राहुल ने उनका नंबर भी लिया। उन्होंने राहुल का नंबर मांगा। राहुल ने नंबर बताया, लेकिन जल्दबाजी में वह नोट नहीं कर पाए। राहुल गांधी ने जाते-जाते यह बात भी कहा कि जल्द वह उनसे फोन करके बातचीत करेंगे। उन्होंने जो सवाल किया उससे राहुल गांधी काफी प्रभावित रहे। उदित इस समय अधिवक्ता बनने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही वह उमरन गांव के ही रहने वाले हैं।
राहुल से चॉकलेट पाकर खुश हुआ आगमन
उमरन निवासी एवं कक्षा एक के छात्र आगमन सिंह को राहुल गांधी ने चॉकलेट दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उमरन में कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय राहुल ने आगमन से मुलाकात की। छात्र ने बताया कि राहुल ने उनसे पूछा कि किस क्लास में पढ़ते हो। सब ठीक है। राहुल के सभी सवाल को जवाब दिया। इस दौरान राहुल ने उन्हें चॉकलेट दिया और चले गए। राहुल से मिलकर वह काफी खुश हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।