सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Rahul Gandhi: "I Am That" taught him how to fight, and revealed which books inspire him.

Rahul Gandhi: "आई एम दैट" से राहुल गांधी ने सीखा संघर्ष करना, बताया किन किताबों से मिलती है प्रेरणा

धर्मेश त्रिवेदी, अमर उजाला, रायबरेली Published by: ishwar ashish Updated Wed, 21 Jan 2026 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में एक युवक को अपने जिंदगी पर प्रभाव डालने वाली किताबों के बारे में जानकारी दी और कहा कि जल्द ही वह उनसे बात करेंगे।

Rahul Gandhi: "I Am That" taught him how to fight, and revealed which books inspire him.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उमरन में आयोजित चौपाल के बाद जैसे ही बाहर निकले वैसे ही 20 वर्षीय उदित परिहार के आवाज देने पर रुक जाते हैं। इससे पहले कि राहुल कुछ बोल पाते, उदित ने सवाल किया कि वह कौन सी किताब है, जिसने आपके जीवन में प्रभाव डाला। उदित की यह बात सुनते ही राहुल बिना कुछ सोचे पेन से कागज पर किताब का नाम आई एम दैट लिखते हैं। राहुल कहते हैं कि इसी किताब के पढ़ने के बाद वह हार के बाद जीत कैसे होती है, इसकी अनुभूति करते हैं।

Trending Videos


बताते हैं कि यह किताब मुंबई में रहने वाले आध्यात्मिक गुरु निसर्गदत्त महाराज के दिए गए प्रवचनों का संकलन है। यह किताब मराठी में है और इसमें आध्यात्म के गूढ़ रहस्यों का व्याख्यान है। यह किताब के बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं। इस किताब को अंग्रेजी में मौरिस फ्राइडमैन ने अनुवाद किया है। इसके अलावा, ताओ-ते- चिंग यह किताब प्राचीन चीन का शास्त्रीय ग्रंथ है। इसका अंग्रेजी अनुवाद स्टीफन माइकल ने किया है। इस किताब में 81 अध्याय हैं। इसके कुछ अध्याय मनुष्य की सोच को बदलने में सहायक है। किताब में "सच कभी हार नहीं सकता", "हारने में भी नया अवसर मिलता है"। "दुनिया में कुछ भी नहीं", "कुछ न जानना भी ज्ञान है।" "सहनशीलता से कैसे किया जा सकता है राज" अध्याय बहुत रोचक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - ललितपुर का एक ऐसा गांव, जहां पहली बार 10वीं पास हुई बिटिया, ग्रामीणों ने बताया - आखिर क्यों नहीं पढ़ाते

ये भी पढ़ें -  राहुल गांधी को मिला दादा फिरोज गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस, एक परिवार ने दशकों तक संभाल के रखा


उदित बताते हैं कि राहुल ने उनका नंबर भी लिया। उन्होंने राहुल का नंबर मांगा। राहुल ने नंबर बताया, लेकिन जल्दबाजी में वह नोट नहीं कर पाए। राहुल गांधी ने जाते-जाते यह बात भी कहा कि जल्द वह उनसे फोन करके बातचीत करेंगे। उन्होंने जो सवाल किया उससे राहुल गांधी काफी प्रभावित रहे। उदित इस समय अधिवक्ता बनने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही वह उमरन गांव के ही रहने वाले हैं।

राहुल से चॉकलेट पाकर खुश हुआ आगमन
उमरन निवासी एवं कक्षा एक के छात्र आगमन सिंह को राहुल गांधी ने चॉकलेट दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उमरन में कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय राहुल ने आगमन से मुलाकात की। छात्र ने बताया कि राहुल ने उनसे पूछा कि किस क्लास में पढ़ते हो। सब ठीक है। राहुल के सभी सवाल को जवाब दिया। इस दौरान राहुल ने उन्हें चॉकलेट दिया और चले गए। राहुल से मिलकर वह काफी खुश हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed