{"_id":"696fde294b80e88bfc024155","slug":"health-department-officials-forgot-to-repair-the-oxygen-plant-raebareli-news-c-101-1-slko1033-149371-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कराना भूल गए स्वास्थ्य विभाग के अफसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कराना भूल गए स्वास्थ्य विभाग के अफसर
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। जिला अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट पिछले छह माह से बंद पड़ा है, लेकिन अधिकारी प्लांट को ठीक कराने की सुधि नहीं ले रहे हैं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना सांस की समस्या के सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भोगना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से सभी 300 बेडों पर सीधे ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है। इससे मरीजों के इलाज में दिक्कत नहीं होती है, लेकिन पिछले छह माह से खराब पडे़ प्लांट को ठीक कराने में अस्पताल प्रशासन नाकाम है। प्लांट को संचालित कराने में 11 लाख रुपये से अधिक खर्च आएगा। संबंधित एजेंसी ने मरम्मत के लिए खर्च का एस्टीमेट उपलब्ध करा दिया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन अब तक बजट का व्यवस्था कराने में सफल नहीं हो सका है। ऐसे में सांस की समस्या के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में रोजाना 20 से अधिक सांस के मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। बताते हैं कि प्लांट का कंप्रेशर में खराब आने के बाद ऑक्सीजन नहीं बन पा रहा है। ऐसे में कंसंट्रेटर के भरोसे मरीजों की जान है। अस्पताल प्रशासन बजट की व्यवस्था होने के बाद मरम्मत करने की बात कही है। सीएमएस पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि बजट आने के बाद प्लांट को ठीक कराया जाएगा।
Trending Videos
जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से सभी 300 बेडों पर सीधे ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है। इससे मरीजों के इलाज में दिक्कत नहीं होती है, लेकिन पिछले छह माह से खराब पडे़ प्लांट को ठीक कराने में अस्पताल प्रशासन नाकाम है। प्लांट को संचालित कराने में 11 लाख रुपये से अधिक खर्च आएगा। संबंधित एजेंसी ने मरम्मत के लिए खर्च का एस्टीमेट उपलब्ध करा दिया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन अब तक बजट का व्यवस्था कराने में सफल नहीं हो सका है। ऐसे में सांस की समस्या के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में रोजाना 20 से अधिक सांस के मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। बताते हैं कि प्लांट का कंप्रेशर में खराब आने के बाद ऑक्सीजन नहीं बन पा रहा है। ऐसे में कंसंट्रेटर के भरोसे मरीजों की जान है। अस्पताल प्रशासन बजट की व्यवस्था होने के बाद मरम्मत करने की बात कही है। सीएमएस पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि बजट आने के बाद प्लांट को ठीक कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
