{"_id":"696fdd83fee92ad287049233","slug":"four-dilapidated-bridges-on-the-dalmau-pump-canal-will-be-repaired-raebareli-news-c-101-1-slko1032-149342-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: डलमऊ पंप कैनाल नहर के चार जर्जर पुलों की होगी मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: डलमऊ पंप कैनाल नहर के चार जर्जर पुलों की होगी मरम्मत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
दीनशाह गौरा ब्लॉक क्षेत्र में डलमऊ पंप कैनाल नहर का टूटा पुल।
विज्ञापन
रायबरेली-गदागंज। डलमऊ पंप कैनाल से निकली नहर पर बने जर्जर पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इन पुलों के बनने से करीब 20 हजार लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। इसमें दो पुल दीनशाह गौरा और दो पुल जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र में बनाए जाएंगे। सिंचाई विभाग ने चारों पुल निर्माण के लिए छह करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाकर भेजी है। बजट मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।
डलमऊ गंगा नदी में लगे पंप कैनाल से किसानों और एनटीपीसी को पानी मिलता है। नहर पर बने पुल काफी दिनों से जर्जर थे। कई पुल क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। ग्रामीणों को आने-जाने के लिए बगल से बाईपास का निर्माण कराया गया है। सालों पहले बने पुल काफी सकरे और जर्जर हैं। इस वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलों का निर्माण कराए जाने की मांग की थी, लेकिन बजट के अभाव में पुलाें का निर्माण नहीं हो पाया। दो जगह पुल ज्यादा क्षतिग्रस्त थे। इस वजह से आने-जाने के लिए विभाग की ओर से बगल से नहर में ह्यूम पाइप डालकर बाईपास बना दिए गए, लेकिन पुल मरम्मत की जहमत नहीं उठाई गई।
ग्रामीण रामकरन, शिवशंकर, मनीष तिवारी, आशुतोष, रामसिंह यादव ने बताया कि जर्जर पुलों को तोड़कर बाईपास बना दिए गए, लेकिन पुलों का निर्माण नहीं कराया गया। इससे लोग खस्ताहाल बाईपास से लोग आने-जाने को मजबूर हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता चेतन सक्सेना ने बताया कि चार पुलों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
डलमऊ गंगा नदी में लगे पंप कैनाल से किसानों और एनटीपीसी को पानी मिलता है। नहर पर बने पुल काफी दिनों से जर्जर थे। कई पुल क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। ग्रामीणों को आने-जाने के लिए बगल से बाईपास का निर्माण कराया गया है। सालों पहले बने पुल काफी सकरे और जर्जर हैं। इस वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलों का निर्माण कराए जाने की मांग की थी, लेकिन बजट के अभाव में पुलाें का निर्माण नहीं हो पाया। दो जगह पुल ज्यादा क्षतिग्रस्त थे। इस वजह से आने-जाने के लिए विभाग की ओर से बगल से नहर में ह्यूम पाइप डालकर बाईपास बना दिए गए, लेकिन पुल मरम्मत की जहमत नहीं उठाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण रामकरन, शिवशंकर, मनीष तिवारी, आशुतोष, रामसिंह यादव ने बताया कि जर्जर पुलों को तोड़कर बाईपास बना दिए गए, लेकिन पुलों का निर्माण नहीं कराया गया। इससे लोग खस्ताहाल बाईपास से लोग आने-जाने को मजबूर हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता चेतन सक्सेना ने बताया कि चार पुलों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।
