{"_id":"6963c81dee4d03bae909afee","slug":"three-people-died-after-burning-a-stove-in-a-closed-room-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab: माँ-बाप और दो माह के बच्चे की मौत… ठंड से बचने के लिए जुगाड़ लील गया तीन जिदंगियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: माँ-बाप और दो माह के बच्चे की मौत… ठंड से बचने के लिए जुगाड़ लील गया तीन जिदंगियां
संवाद न्यूज एजेंसी खडूर साहिब/तरनतारन
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:26 PM IST
विज्ञापन
सार
ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी एक परिवार के लिए काल बन गई। दो माह के बेटे के साथ माता-पिता की मौत हो गई।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जिला तरनतारन के गांव अलीपुर में ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी एक परिवार के लिए काल बन गई। बंद कमरे में सो रहे पति-पत्नी और उनके दो माह के मासूम बेटे की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Trending Videos
मृतकों की पहचान 21 वर्षीय अर्शदीप सिंह, उनकी 20 वर्षीय पत्नी जशनदीप कौर और दो माह के बेटे गुरबाज सिंह के रूप में हुई है। अर्शदीप सिंह के पिता गुरसाहिब सिंह ने बताया कि बेटा मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। दो माह पहले ही पोते का जन्म हुआ था और करीब 20 दिन पहले धामन समारोह आयोजित किया गया था। परिवार अब बच्चे की पहली लोहड़ी मनाने की तैयारी कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार शाम अर्शदीप काम से घर लौटा। ठंड अधिक होने के कारण उसने लोहे की अंगीठी में कोयले जलाए। परिवार हाथ सेंकता रहा और बातचीत के बाद सभी लोग अंगीठी कमरे में रखकर दरवाजा बंद कर सो गए। कमरे में अर्शदीप, उसकी पत्नी, मासूम बेटा और उसका साला किशन सिंह मौजूद थे।
रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों और पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। अर्शदीप, जशनदीप और गुरबाज मृत पड़े थे, जबकि किशन सिंह बेहोशी की हालत में चारपाई पर मिला जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पोस्टमार्टम से इन्कार
एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना हरिके पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दम घुटना पाया गया। परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
सावधानी जरूरी
-बंद कमरे में अंगीठी या कोयला जलाकर न सोएं।
-जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड जानलेवा होती है।
-ठंड में वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखें।
एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना हरिके पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दम घुटना पाया गया। परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
सावधानी जरूरी
-बंद कमरे में अंगीठी या कोयला जलाकर न सोएं।
-जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड जानलेवा होती है।
-ठंड में वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखें।