सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Man dies while cleaning licensed rifle in Bathinda

Punjab: लाइसेंसी राइफल की सफाई कर रहा था शख्स, अचानक दब गया ट्रिगर; हुई दर्दनाक मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा Published by: शाहिल शर्मा Updated Sun, 11 Jan 2026 07:05 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब में अपनी लाइसेंसी राइफल की सफाई करते हुए एक शख्स की मौत हो गई। सफाई करते हुए राइफल का ट्रिगर दब गया जिससे शख्स की जान चली गई। 

Man dies while cleaning licensed rifle in Bathinda
शिवराज सिंह संधू, मृतक - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रविवार दोपहर एक हादसे में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा बठिंडा बस स्टैंड के पीछे स्थित एक रिहायशी इलाके में हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
Trending Videos


लाइसेंसी राइफल की सफाई करते हुए हुआ हादसा

मृतक की पहचान शिवराज सिंह संधू के रूप में हुई है, जो पावरकॉम में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब शिवराज सिंह संधू अपने घर में अपनी लाइसेंसी राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक राइफल से गोली चल गई, जो उन्हें लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह पूरी घटना एक हादसा मानी जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

घटना की सूचना मिलते ही बठिंडा पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर परविंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अपनी लाइसेंसी बंदूक की नियमित सफाई कर रहा था, उसी दौरान अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

पुलिस ने मौके से हथियार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी तरह की लापरवाही या सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद पुलिस ने सहारा जन सेवा के स्वयंसेवकों की मदद से शव को सिविल अस्पताल बठिंडा के शवगृह में भिजवाया। अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed