{"_id":"6963a6fcbec45da108012abe","slug":"man-dies-while-cleaning-licensed-rifle-in-bathinda-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab: लाइसेंसी राइफल की सफाई कर रहा था शख्स, अचानक दब गया ट्रिगर; हुई दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: लाइसेंसी राइफल की सफाई कर रहा था शख्स, अचानक दब गया ट्रिगर; हुई दर्दनाक मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:05 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब में अपनी लाइसेंसी राइफल की सफाई करते हुए एक शख्स की मौत हो गई। सफाई करते हुए राइफल का ट्रिगर दब गया जिससे शख्स की जान चली गई।
शिवराज सिंह संधू, मृतक
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
रविवार दोपहर एक हादसे में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा बठिंडा बस स्टैंड के पीछे स्थित एक रिहायशी इलाके में हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
लाइसेंसी राइफल की सफाई करते हुए हुआ हादसा
मृतक की पहचान शिवराज सिंह संधू के रूप में हुई है, जो पावरकॉम में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब शिवराज सिंह संधू अपने घर में अपनी लाइसेंसी राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक राइफल से गोली चल गई, जो उन्हें लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह पूरी घटना एक हादसा मानी जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
लाइसेंसी राइफल की सफाई करते हुए हुआ हादसा
मृतक की पहचान शिवराज सिंह संधू के रूप में हुई है, जो पावरकॉम में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब शिवराज सिंह संधू अपने घर में अपनी लाइसेंसी राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक राइफल से गोली चल गई, जो उन्हें लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह पूरी घटना एक हादसा मानी जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही बठिंडा पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर परविंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अपनी लाइसेंसी बंदूक की नियमित सफाई कर रहा था, उसी दौरान अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने मौके से हथियार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी तरह की लापरवाही या सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद पुलिस ने सहारा जन सेवा के स्वयंसेवकों की मदद से शव को सिविल अस्पताल बठिंडा के शवगृह में भिजवाया। अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने मौके से हथियार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी तरह की लापरवाही या सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद पुलिस ने सहारा जन सेवा के स्वयंसेवकों की मदद से शव को सिविल अस्पताल बठिंडा के शवगृह में भिजवाया। अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं।