{"_id":"69550307a0740b443d0f4c34","slug":"volunteer-got-stuck-at-height-of-90-feet-while-hoisting-nishan-sahib-flag-in-abohar-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abohar: निशान साहिब का चोला चढ़ाते सेवादार 90 फुट ऊंचाई पर फंसा, छह घंटे बाद आर्मी की मदद से उतारा गया नीचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Abohar: निशान साहिब का चोला चढ़ाते सेवादार 90 फुट ऊंचाई पर फंसा, छह घंटे बाद आर्मी की मदद से उतारा गया नीचे
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार
अबोहर के गांव गिदड़ा वाली के गुरुद्वारा साहिब का सेवादार अभिजोत सिंह निशान साहिब पर चोला चढ़ाने के लिए पोल पर चढ़ा था। इसी दाैरान एक तार टूट गई और वह ऊपर ही फंस गया।
पोल पर फंसा सेवादार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर के गांव गिदड़ा वाली में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब पर चोला चढ़ाते समय एक सेवादार करीब 90 फुट की ऊंचाई पर फंस गया।
कड़ाके की ठंड के बीच वह कई घंटों तक ऊपर ही लटका रहा। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब का सेवादार अभिजोत सिंह (20) सुबह निशान साहिब का चोला बदलने के लिए पोल पर चढ़ा था। इसी दौरान ऊपर लगी एक तार टूट गई, जिससे उसका नीचे उतरना संभव नहीं हो सका।
किसी अनहोनी से बचाव के लिए नीचे सुरक्षा जाल बिछाया गया और श्रीगंगानगर से लगभग 150 फुट ऊंचाई वाली बड़ी क्रेन मंगवाई गई। मौके पर पुलिस प्रशासन और आर्मी की टीम भी पहुंच गई।
गांव के युवाओं ने कड़ी मेहनत कर करीब 90 फुट ऊंचे टेंट के पैड खड़े किए और आर्मी के सहयोग से आखिरकार सेवादार को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इसके बाद पूरे गांव ने राहत की सांस ली और वाहेगुरु का शुकराना अदा किया। लगातार कई घंटों तक ठंड में रहने के कारण अभिजोत सिंह को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गांववासियों और संगत ने उनके साहस और हिम्मत की सराहना की।
Trending Videos
कड़ाके की ठंड के बीच वह कई घंटों तक ऊपर ही लटका रहा। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब का सेवादार अभिजोत सिंह (20) सुबह निशान साहिब का चोला बदलने के लिए पोल पर चढ़ा था। इसी दौरान ऊपर लगी एक तार टूट गई, जिससे उसका नीचे उतरना संभव नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड में छह घंटे फंसा रहा
वह करीब 6 घंटे तक 90 फुट की ऊंचाई पर ठंड में फंसा रहा। सेवादार को सुरक्षित उतारने के लिए संगत और गांव वालों ने तुरंत प्रयास शुरू किए।किसी अनहोनी से बचाव के लिए नीचे सुरक्षा जाल बिछाया गया और श्रीगंगानगर से लगभग 150 फुट ऊंचाई वाली बड़ी क्रेन मंगवाई गई। मौके पर पुलिस प्रशासन और आर्मी की टीम भी पहुंच गई।
गांव के युवाओं ने कड़ी मेहनत कर करीब 90 फुट ऊंचे टेंट के पैड खड़े किए और आर्मी के सहयोग से आखिरकार सेवादार को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इसके बाद पूरे गांव ने राहत की सांस ली और वाहेगुरु का शुकराना अदा किया। लगातार कई घंटों तक ठंड में रहने के कारण अभिजोत सिंह को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गांववासियों और संगत ने उनके साहस और हिम्मत की सराहना की।