{"_id":"684fd1bad43c45138704fddf","slug":"devnani-will-go-to-france-and-germany-will-study-the-parliamentary-processes-and-methods-of-the-two-countries-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3065587-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: सात दिवसीय अध्ययन यात्रा पर फ्रांस और जर्मनी जाएंगे वासुदेव देवनानी, कल पेरिस के लिए होंगे रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: सात दिवसीय अध्ययन यात्रा पर फ्रांस और जर्मनी जाएंगे वासुदेव देवनानी, कल पेरिस के लिए होंगे रवाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Mon, 16 Jun 2025 03:42 PM IST
सार
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी संसदीय प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अध्ययन के लिए फ्रांस और जर्मनी की यात्रा पर जा रहे हैं। अपनी सात दिवसीय अध्ययन यात्रा के दौरान वे फ्रांस की नेशनल असेंबली और सीनेट तथा जर्मनी की बुंडेसटाग और बुंडेसराट का अवलोकन करेंगे।
विज्ञापन
देवनानी जाएंगे फ्रांस और जर्मनी
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी फ्रांस और जर्मनी की सात दिवसीय अध्ययन यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वे दोनों देशों की संसदीय प्रक्रियाओं, पद्धतियों और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे। देवनानी मंगलवार को जयपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां से वे पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे।
Trending Videos
यह अध्ययन यात्रा राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान देवनानी फ्रांस की नेशनल असेंबली और सीनेट तथा जर्मनी की बुंडेसटाग और बुंडेसराट का अवलोकन करेंगे। वे राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों और विधायी सुधारों को भी साझा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवनानी की यह यात्रा लोकतांत्रिक आदान-प्रदान, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और विधायी प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वे दोनों देशों की राष्ट्रीय संसदों, स्थानीय विधायी संस्थानों, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्थाओं का दौरा करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें: NEET UG 2025: बर्तन धोने वाले पिता का बेटा बना डॉक्टर, नीट परीक्षा में श्रवण की सफलता ने नाम रोशन किया
देवनानी ने इस यात्रा को भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और राज्य विधानसभाओं की क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम बताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे संसदीय कार्यों की गुणवत्ता और नवाचारों को नई दिशा मिलेगी।
यात्रा के दौरान देवनानी फ्रांस और जर्मनी के संसद प्रमुखों, वरिष्ठ सांसदों, भारतीय मिशनों के अधिकारियों, प्रवासी भारतीयों, रामकृष्ण वेदांतिक केंद्रों के प्रतिनिधियों, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। वे दोनों देशों में भारतीय दूतावासों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगे।
इसके अतिरिक्त देवनानी फ्रांस और जर्मनी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे और स्थानीय परंपराओं व संस्कृति का अध्ययन करेंगे। इस यात्रा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा भी उनके साथ रहेंगे।