सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: Governor reached Pushkar's Brahma temple to worship, held a meeting with officials in Ajmer

Ajmer News: पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा करने पहुंचे राज्यपाल, अजमेर में अधिकारियों के साथ बैठक की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Wed, 11 Jun 2025 12:54 PM IST
सार

मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने यहां राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की। इसके बाद वे पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।

विज्ञापन
Ajmer News: Governor reached Pushkar's Brahma temple to worship, held a meeting with officials in Ajmer
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। रीट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा और जिला कलेक्टर लोकबंधु ने योजनाओं की अद्यतन जानकारी राज्यपाल को दी।
Trending Videos


इस दौरान राज्यपाल ने मानसून पूर्व पौधारोपण की तैयारी के निर्देश देते हुए कहा कि बड़े और जीवित रहने योग्य पौधों को प्राथमिकता दी जाए। पानी और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि पौधों का जीवंतता प्रतिशत बढ़े। उन्होंने नरेगा योजना में प्रति जॉब कार्ड औसत श्रमिक दिवस बढ़ाने की आवश्यकता बताई और इसके लिए नए कार्य स्वीकृत करने और श्रमिकों को जागरूक करने पर बल दिया। इसके साथ ही स्वामित्व योजना के तहत पट्टा पार्सल का शीघ्र वितरण करने के निर्देश भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: ट्रक-जीप की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच की मौत, छह घायल, पलभर में मातम में बदली खुशियां

राज्यपाल ने स्वच्छ भारत अभियान को सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा कि सभी परिवारों के शौचालय क्रियाशील रहें। संग्रहीत कचरे का पृथक्करण कर उसे आर्थिक गतिविधियों में उपयोग किया जाए साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कचरा जलाने पर रोक हो।

सड़क संपर्क को लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक बसावट तक चार पहिया वाहनों की पहुंच सुनिश्चित हो। डामरीकरण से वंचित सड़कों को मोटरेबल बनाने के लिए विभिन्न वित्तीय स्रोतों का उपयोग करें। उन्होंने जल जीवन मिशन में तेजी लाकर प्रत्येक घर तक स्थायी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत समिति स्तर पर कार्यों की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेने को कहा।

राज्यपाल ने जिले को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी भवनों की छतों और परिसर में सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। चिकित्सा केंद्रों में पर्याप्त स्टाफ, टीबी मुक्त जिला अभियान और वन नेशन, वन राशन कार्ड के सुचारू संचालन की भी आवश्यकता जताई। साथ ही राइजिंग राजस्थान एमओयू और राजीविका के निष्क्रिय स्वयं सहायता समूहों को पुनः सक्रिय कर उन्हें उद्यमशीलता की दिशा में बढ़ाने की बात भी कही।

ये भी पढ़ें: Alwar News: ई-रिक्शा में बैठाकर दो भाइयों से मोबाइल लूटे, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग निरुद्ध

ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना

अपनी यात्रा के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे तीर्थराज पुष्कर भी पहुंचे, जहां उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रशासन और पुजारी वर्ग द्वारा पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया गया। मंदिर के महंत और पुजारियों ने उन्हें मंदिर की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता से अवगत कराया। राज्यपाल ने कहा कि पुष्कर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि राजस्थान की आध्यात्मिक पहचान भी है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed