{"_id":"6434369335d95c4ff409dc45","slug":"rajasthan-weather-heat-will-show-continuously-there-will-be-light-rain-and-drizzle-in-these-western-districts-2023-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather: गर्मी लगातार दिखाएगी तेवर, पश्चिम के इन जिलों में होगी हल्की बारिश और बूंदाबांदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather: गर्मी लगातार दिखाएगी तेवर, पश्चिम के इन जिलों में होगी हल्की बारिश और बूंदाबांदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 10 Apr 2023 09:47 PM IST
सार
राजस्थान में पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, पाली और जालौर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ के सिस्टम गुजरने के बाद तेजी से राजस्थान में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। राज्य में पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Trending Videos
बता दें कि पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री, जबकि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार रात जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने और छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन, बूंदाबांदी होने की संभावना है। 11 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्य रूप से साफ और सूखा रहने की संभावना है।