{"_id":"63bfa2fd7e8991209e0c3dc9","slug":"rajasthan-weather-update-and-cold-wave-alert-12-january-2023","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather: आज से फिर छाएंगे बादल, इस तारीख से फिर होगा सर्दी का टॉर्चर शुरू, शेखावाटी में ठंड से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather: आज से फिर छाएंगे बादल, इस तारीख से फिर होगा सर्दी का टॉर्चर शुरू, शेखावाटी में ठंड से राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 12 Jan 2023 11:34 AM IST
सार
राजस्थान में सर्दी का असर कम हो गया है, लेकिन माना जा रहा है कि गुरुवार से एक बार फिर पार चढ़ेगा। 12 जनवरी यानी आज से कई स्थानों पर बादल छाने की भी संभावना है। वहीं, 14 जनवरी के आसपास तापमान में गिरावट भी हो सकती है।
विज्ञापन
(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में सर्दी का असर पिछले दो दिन से कम है। बुधवार को भी दिन में तेज धूप रही। वहीं, सर्दी का असर न के बराबर रहा। हालांकि, शाम होते-होते ठंडी हवा चलने से तापमान में बदलाव देखने को मिला। कुल मिलाकर प्रदेश के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर समेत ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य ही रहा। सभी जिलों में सर्दी का असर कम ही रहा।
Trending Videos
राजस्थान की शेखावाटी अंचल की बात करें तो यहां भी लोगों को कड़ाके की सर्दी से हल्की निजात मिली। हालांकि, कई जगह आंशिक कोहरा छाए रहने की खबर भी मिली है। यहां भी दिन निकलने के साथ धूप में तेजी रही। यहां अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह सिरोही जिले और यहां स्थित माउंट आबू में भी तापमान सामान्य रहा। सिरोही जिला का न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज से छाएंगे बादल...
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव फिर से दिखेगा। गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके असर से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में 12-13 जनवरी को बादल छाए रहेंगे। हालांकि, मावठ होने के आसार नहीं जताए जा रहे हैं। 14 जनवरी से राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में एक बार फिर से उत्तरी हवा के प्रभावी होगी।