{"_id":"69453ad554238eb2b70a46b3","slug":"a-woman-died-under-suspicious-circumstances-in-choroti-village-under-the-bagad-tiraya-police-station-alwar-news-c-1-1-noi1339-3750814-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News: विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, सीसीटीवी फुटेज आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 08:06 PM IST
सार
जिले के चोरोटी ग्राम में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने से मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
विज्ञापन
विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के ग्राम चोरोटी में 27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला कपड़े धोते समय फिसलती हुई दिखाई दे रही है। इस विरोधाभास के कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
जानकारी के अनुसार मृतका निक्की की शादी वर्ष 2021 में ग्राम चोरोटी निवासी मनोज से हुई थी। निक्की की बहन प्रियंका की शादी भी इसी परिवार में हुई है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष ट्रैक्टर की मांग कर रहा था और मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना दी जाती थी।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: जिला न्यायालय के बाहर वकीलों ने किया रास्ता जाम, पीडब्ल्यूडी अधिकारी के साथ की मारपीट, जानें मामला
परिजनों ने मामले को दहेज हत्या बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं ससुराल पक्ष ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि महिला के साथ कोई मारपीट या प्रताड़ना नहीं की गई और सच्चाई जांच के बाद सामने आ जाएगी।
इसी बीच सामने आए सीसीटीवी फुटेज में महिला कपड़े धोते समय फिसलती हुई नजर आ रही है, जिससे मौत के कारणों को लेकर संदेह बना हुआ है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ के सीओ पिंटू कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया है। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतका निक्की की शादी वर्ष 2021 में ग्राम चोरोटी निवासी मनोज से हुई थी। निक्की की बहन प्रियंका की शादी भी इसी परिवार में हुई है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष ट्रैक्टर की मांग कर रहा था और मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना दी जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Ajmer News: जिला न्यायालय के बाहर वकीलों ने किया रास्ता जाम, पीडब्ल्यूडी अधिकारी के साथ की मारपीट, जानें मामला
परिजनों ने मामले को दहेज हत्या बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं ससुराल पक्ष ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि महिला के साथ कोई मारपीट या प्रताड़ना नहीं की गई और सच्चाई जांच के बाद सामने आ जाएगी।
इसी बीच सामने आए सीसीटीवी फुटेज में महिला कपड़े धोते समय फिसलती हुई नजर आ रही है, जिससे मौत के कारणों को लेकर संदेह बना हुआ है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ के सीओ पिंटू कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया है। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।