{"_id":"69723d5bf99a1abd5206da1f","slug":"alwar-jaipur-team-raids-government-offices-uncovers-serious-negligence-alwar-news-c-1-1-noi1472-3870957-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: अलवर के सरकारी दफ्तरों पर जयपुर की टीम का छापा, भारी लापरवाही उजागर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: अलवर के सरकारी दफ्तरों पर जयपुर की टीम का छापा, भारी लापरवाही उजागर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan News: जयपुर से आई राज्य स्तरीय जांच टीम ने अलवर जिला मुख्यालय और उमरैण पंचायत समिति में अचानक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सैकड़ों कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले और 60 रजिस्टर जब्त किए गए।
लापरवाह कर्मचारियों पर सरकारी गाज।
विज्ञापन
विस्तार
अलवर जिले के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त लापरवाही और अनुशासनहीनता पर शिकंजा कसते हुए जयपुर से आई राज्य स्तरीय जांच टीम ने अलवर जिला मुख्यालय और उमरैण पंचायत समिति में अचानक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सैकड़ों कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। टीम ने 60 रजिस्टर जब्त किए और उमरैण पंचायत समिति के कामकाज को गंभीर मानते हुए कड़ी टिप्पणी की। यह कार्रवाई प्रशासनिक सुधार विभाग (निरीक्षण) के उप शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। राज्य स्तरीय जांच टीम में उप शासन सचिव के साथ तनु कुमार मीणा, सुरेंद्र सिंह और कृष्ण अवतार कटारिया शामिल थे।
बिना सूचना के शुरू हुआ निरीक्षण
जांच टीम ने अलवर पहुंचते ही बिना किसी पूर्व सूचना के जिला सचिवालय सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण शुरू किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कई सरकारी कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। निरीक्षण के दौरान अलवर जिला मुख्यालय में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। यहां 271 राजपत्रित कर्मचारियों में से 16 और 582 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 149 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।
एसपी कार्यालय में सबसे गंभीर स्थिति
अलवर एसपी कार्यालय के निरीक्षण में स्थिति और भी गंभीर रही, जहां 66 कर्मचारियों में से 55 कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिले। इस पर जांच टीम ने गहरी नाराजगी जताई।
उमरैण पंचायत समिति में भारी अनियमितताएं
इसके बाद टीम ने उमरैण पंचायत समिति का निरीक्षण किया। यहां बीडीओ कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में भारी अनियमितताएं पाई गईं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, रिकॉर्ड संधारण और कार्यप्रणाली में कई खामियां सामने आईं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।
सख्त कार्रवाई के संकेत
निरीक्षण के बाद उप शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी जाएगी और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वीडीओ कार्यालय में पाई गईं अत्यंत खराब व्यवस्थाएं
उमरैण निरीक्षण के दौरान उन्होंने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उमरैण वीडीओ कार्यालय में अत्यंत खराब व्यवस्थाएं पाई गईं। यहां कर्मचारी स्वयं ही सील लगा रहे थे, खुद ही अपनी टूर एंट्री कर रहे थे, जबकि वीडीओ आरती गुप्ता द्वारा कर्मचारियों पर कोई प्रभावी पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा था। इसके बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जहां भी स्थिति बेहद खराब पाई गई। उन्होंने संकेत दिए कि यहां सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: खनन विभाग की मिली भगत से हो रही थी अवैध माइनिंग, कोटा से आई टीम ने लगाया 4.08 लाख का जुर्माना
जिलेभर में हड़कंप
राज्य स्तरीय जांच टीम की इस अचानक कार्रवाई से जिलेभर के सरकारी कार्यालयों में खलबली मच गई है। आने वाले दिनों में जिले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
Trending Videos
बिना सूचना के शुरू हुआ निरीक्षण
जांच टीम ने अलवर पहुंचते ही बिना किसी पूर्व सूचना के जिला सचिवालय सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण शुरू किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कई सरकारी कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। निरीक्षण के दौरान अलवर जिला मुख्यालय में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। यहां 271 राजपत्रित कर्मचारियों में से 16 और 582 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 149 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी कार्यालय में सबसे गंभीर स्थिति
अलवर एसपी कार्यालय के निरीक्षण में स्थिति और भी गंभीर रही, जहां 66 कर्मचारियों में से 55 कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिले। इस पर जांच टीम ने गहरी नाराजगी जताई।
उमरैण पंचायत समिति में भारी अनियमितताएं
इसके बाद टीम ने उमरैण पंचायत समिति का निरीक्षण किया। यहां बीडीओ कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में भारी अनियमितताएं पाई गईं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, रिकॉर्ड संधारण और कार्यप्रणाली में कई खामियां सामने आईं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।
सख्त कार्रवाई के संकेत
निरीक्षण के बाद उप शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी जाएगी और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वीडीओ कार्यालय में पाई गईं अत्यंत खराब व्यवस्थाएं
उमरैण निरीक्षण के दौरान उन्होंने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उमरैण वीडीओ कार्यालय में अत्यंत खराब व्यवस्थाएं पाई गईं। यहां कर्मचारी स्वयं ही सील लगा रहे थे, खुद ही अपनी टूर एंट्री कर रहे थे, जबकि वीडीओ आरती गुप्ता द्वारा कर्मचारियों पर कोई प्रभावी पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा था। इसके बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जहां भी स्थिति बेहद खराब पाई गई। उन्होंने संकेत दिए कि यहां सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: खनन विभाग की मिली भगत से हो रही थी अवैध माइनिंग, कोटा से आई टीम ने लगाया 4.08 लाख का जुर्माना
जिलेभर में हड़कंप
राज्य स्तरीय जांच टीम की इस अचानक कार्रवाई से जिलेभर के सरकारी कार्यालयों में खलबली मच गई है। आने वाले दिनों में जिले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।