Alwar Crime: शहर में दो जगहों से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात; पुलिस ने जांच की शुरू
Alwar News: दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और CCTV फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों से यह साफ हो गया है कि शहर में कोई संगठित गिरोह सक्रिय है।
विस्तार
अलवर शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को शहर के दो अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले सामने आए हैं।जेल चौराहे के पास स्थित CLC कोचिंग की पार्किंग से चोरों ने महज तीन सेकंड में बाइक का ताला तोड़कर उसे उड़ा लिया। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में शिवाजी पार्क थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी बाइक ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से चोरी हुई, जिसकी रिपोर्ट एनईबी थाने में दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में बाइक चोरी
पीड़ित श्यामसुंदर शर्मा पुत्र पप्पूराम, निवासी तिगरिया ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी मोटरसाइकिल CLC कोचिंग सेंटर के बाहर से चोरी हुई। उन्होंने बताया कि वे अपने भाई रमाकांत शर्मा के साथ कोचिंग में पढ़ाने के लिए आए थे। सुबह 7 बजे कोचिंग में प्रवेश किया और करीब 9 बजे कोचिंग के गार्ड संजय सैनी ने शोर मचाया कि दो युवक बाइक लेकर जेल सर्कल की ओर भाग गए हैं। पूरी वारदात CCTV में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें; 'सरकार की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई', भजनलाल के मंत्री का बयान; कहा- चार स्तर पर जांच हो चुकी
ट्रांसपोर्ट नगर से भी बाइक चोरी
दूसरी घटना एनईबी थाना क्षेत्र की है। शिकायतकर्ता वसीम पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी ग्राम कारोली ने बताया कि उनकी बाइक चार दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हो गई। वसीम अपने मित्र रवि के साथ रिश्तेदार के घर मकान संख्या 3/155 पर गए थे। बाइक को घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा किया था। आधे घंटे बाद बाहर आए तो बाइक गायब मिली। आसपास तलाश करने और 100 नंबर पर सूचना देने के बावजूद कोई सुराग नहीं लगा।
गिरोह सक्रिय होने की आशंका
दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और CCTV फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों से यह साफ हो गया है कि शहर में कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। पुलिस को अब तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि चोरी के बाद ये बाइकें कहां जाती हैं।