सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Exciting Sight in Sariska: Tigress ST-9 Jumps Across 10-Foot Barbed Wire, Tourists Captured Moment

सरिस्का में रोमांचक नजारा: बाघिन ST-9 ने छलांग लगाकर 10 फीट तारबंदी पार की, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया पल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 08 Dec 2025 06:05 PM IST
सार

Sariska Tiger Reserve: सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघिन एसटी-9 ने 10 फीट ऊंची तारबंदी पार कर रोमांचक दृश्य रचा, जिसे पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया। लगातार हो रही बाघ-बाघिन की साइटिंग से सरिस्का में पर्यटकों का उत्साह बढ़ा है।
 

विज्ञापन
Exciting Sight in Sariska: Tigress ST-9 Jumps Across 10-Foot Barbed Wire, Tourists Captured Moment
बाघिन ST-9 ने छलांग लगाकर 10 फीट तारबंदी पार की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक रोमांचक दृश्य सामने आया, जब टाइग्रेस एसटी-9 ने सदर क्षेत्र के जंगल में करीब 10 फीट ऊंची तारबंदी के ऊपर से छलांग लगा दी। इस दुर्लभ और साहसिक पल को वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया।

Trending Videos

 
एक दिन पहले सड़क पर भी दिखी थी मौजूदगी
इससे एक दिन पहले भी बाघिन एसटी-9, बाघ एसटी-2304 के साथ अलवर–जयपुर रोड के बीच सड़क पर आ बैठी थी। उस दौरान करीब दस मिनट तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई थी और यात्री जहां थे, वहीं खड़े रहे। इस अप्रत्याशित दृश्य ने राहगीरों में कौतूहल और सतर्कता दोनों बढ़ा दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन



 
लगातार हो रही साइटिंग से बढ़ा रोमांच
पिछले करीब एक महीने से बाघिन एसटी-9 और बाघ एसटी-2304 की सरिस्का क्षेत्र में लगातार साइटिंग हो रही है। कई बार दोनों को एक साथ भी देखा गया है। सरिस्का आने वाले पर्यटकों के लिए बाघ और बाघिन की इस तरह की सक्रिय मौजूदगी बेहद रोमांचकारी साबित हो रही है, जिससे कई पर्यटक बार-बार यहां आने लगे हैं।


 
जिप्सी के सामने लगाई छलांग, पर्यटक रहे सन्न
सदर के जंगल में सफारी के दौरान बाघिन एसटी-9 ने पर्यटकों की कैंटर और जिप्सी के ठीक सामने तारबंदी के ऊपर से छलांग लगाई। एक क्षण के लिए कुछ पर्यटक डर गए कि कहीं बाघिन उनकी जिप्सी पर हमला न कर दे। स्थिति को भांपते हुए गाइड ने पर्यटकों को शांत किया और आश्वस्त किया कि कोई खतरा नहीं है। इसके बाद बाघिन गाड़ियों के सामने से गुजरती हुई आगे निकल गई।

यह भी पढ़ें- आसाराम केस: SC ने पीड़िता की याचिका की खारिज, जमानत नहीं होगी रद्द, हाईकोर्ट तीन माह में निपटाए लंबित अपील
 
थोड़ी ही दूर दिखा बाघ एसटी-2304
इस दृश्य के कुछ ही आगे पर्यटकों को बाघ एसटी-2304 भी नजर आ गया। एक ही सफारी में बाघिन और बाघ दोनों को देखने से पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे बेहद उत्साहित दिखाई दिए।
 
सरिस्का के सदर क्षेत्र में बाघ और बाघिन की आसान और लगातार साइटिंग से पर्यटकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। इनमें बाघिन एसटी-9 सबसे अधिक नजर आने वाली बाघिन मानी जा रही है, जिसने अपनी फुर्ती और मौजूदगी से सरिस्का की सफारी को और खास बना दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed