{"_id":"69070812c16c5cf9070eee2c","slug":"four-people-of-same-family-died-and-two-were-injured-in-a-tragic-road-accident-in-alwar-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर चार लोगों की मौत; दो की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर चार लोगों की मौत; दो की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 02 Nov 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिस बल और परिजन।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
राजस्थान के अलवर में एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि "कल शाम करीब साढ़े 7 बजे महेंद्र कुमार अपनी पत्नी, बच्चों और भतीजी के साथ बाइक से शालीमार से अपने गांव नंगल लौट रहे थे।
रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महेंद्र कुमार, उनकी पत्नी, बेटे और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई।" उनकी बेटी खुशबू गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम जारी है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
परिवार शादी समारोह से लौट रहा था
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान छठी मील के पास तेज रफ्तार थार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय महेंद्र, 8 वर्षीय पायल और 3 वर्षीय पूर्वांश की मौके पर ही मौत हो गई। 33 वर्षीय गुड्डी और 10 वर्षीय खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में गुड्डी की भी मौत हो गई। गुड्डी का शव वापस सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां तीनों शवों के साथ उसे भी मोर्चरी में रखवाया गया है।
ये भी पढ़ें- Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने 7 तो इंग्लैंड ने 4 बार जीती ट्रॉफी, भारत-द. अफ्रीका को पहले खिताब का इंतजार
अस्पताल पहुंचे टीकाराम जूली
हादसे की खबर से परिवार और गांव में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। घटना की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष और अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महेंद्र कुमार, उनकी पत्नी, बेटे और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई।" उनकी बेटी खुशबू गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम जारी है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार शादी समारोह से लौट रहा था
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान छठी मील के पास तेज रफ्तार थार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय महेंद्र, 8 वर्षीय पायल और 3 वर्षीय पूर्वांश की मौके पर ही मौत हो गई। 33 वर्षीय गुड्डी और 10 वर्षीय खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में गुड्डी की भी मौत हो गई। गुड्डी का शव वापस सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां तीनों शवों के साथ उसे भी मोर्चरी में रखवाया गया है।
ये भी पढ़ें- Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने 7 तो इंग्लैंड ने 4 बार जीती ट्रॉफी, भारत-द. अफ्रीका को पहले खिताब का इंतजार
अस्पताल पहुंचे टीकाराम जूली
हादसे की खबर से परिवार और गांव में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। घटना की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष और अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।