{"_id":"690ebb84eb9194f85a0144fb","slug":"the-food-department-of-alwar-seized-420-kg-of-fake-ghee-alwar-news-c-1-1-noi1339-3605015-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News: 420 किलो नकली घी से भरा टेंपो पकड़ा, शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान में खाद्य विभाग की बड़ी सफलत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: 420 किलो नकली घी से भरा टेंपो पकड़ा, शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान में खाद्य विभाग की बड़ी सफलत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Sat, 08 Nov 2025 12:58 PM IST
सार
शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने एक टेंपो जब्त कर नकली घी के 11 कैन जब्त किए।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को मेव बोर्डिंग इलाके में एक टेंपो को जब्त कर उसमें भरा करीब 420 किलो नकली घी बरामद किया। फिलहाल जब्त घी को कार्रवाई पूरी होने तक एक स्थानीय व्यापारी की सुपुर्दगी में सुरक्षित रखा गया है, जिसके लिए विभाग ने सुपुर्दगी नामा भी तैयार किया है।
Trending Videos
खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र शर्मा को सूचना मिली थी कि मेव बोर्डिंग क्षेत्र में एक टेंपो में बड़ी मात्रा में नकली घी पहुंचने वाला है। इस पर खाद्य विभाग की टीम पहले से मौके पर तैनात थी। जैसे ही संदिग्ध टेंपो वहां पहुंचा, टीम ने उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sri Ganganagar News: व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटे नकदी और लैपटॉप, बचाने गए युवक पर चाकू से हमला
टेंपो की तलाशी लेने पर उसमें 11 कैन नकली घी भरे मिले, जिनका कुल वजन लगभग 420 किलो था। घी के सभी कैनों से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार टेंपो चालक मौके से भाग निकला, जिसके बाद वाहन मालिक को मौके पर बुलाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोयल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जेल सर्किल क्षेत्र में भी इसी तरह एक टेंपो पकड़ा गया था, जिसमें 14 कैनों में करीब 450 किलो घी मिला था। उस मामले की जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
अधिकारियों का कहना है कि घी की यह खेप कहां से आई और कहां भेजी जानी थी, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। विभाग का मानना है कि यह मामला नकली घी की अवैध सप्लाई चेन से जुड़ा हो सकता है।