{"_id":"68c85a9fe6f1c91b6a0c9382","slug":"body-found-in-field-800-meters-from-house-in-balotra-police-investigating-juti-murdered-in-rural-language-balotra-news-c-1-1-noi1407-3410723-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balotra News: खेत में अधेड़ का शव मिलने से पाटोदी क्षेत्र में सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balotra News: खेत में अधेड़ का शव मिलने से पाटोदी क्षेत्र में सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: बालोतरा ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 08:28 AM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को जिले के पाटोदी क्षेत्र में अधेड़ का शव खेत में पड़ा मिलने के बाद, हत्या की आशंका से माहौल गरमा गया। परिजनों का कहना है कि यह सामान्य मौत नहीं है और एक सोची-समझी साजिश का नतीजा है।

घर से 800 मीटर दूर खेत में मिला शव
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पाटोदी क्षेत्र में सोमवार उस समय सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला। शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मृतक की पहचान बरगत खां पुत्र सुभान खां, निवासी जामत नगर सागरानाडी के रूप में हुई है। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और लोग विभिन्न तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगत खां का शव उसके घर से लगभग 800 मीटर दूर खेत में मिला। शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने भी मामले को संदिग्ध मानते हुए कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गुस्सा जाहिर किया। परिजनों का साफ कहना है कि यह सामान्य मौत नहीं है बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Balotra News: अवैध फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई, 34 की बिजली काटी; सीलिंग और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
पाटोदी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पाटोदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शक के आधार पर एक महिला से गहन पूछताछ की है फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हुए जांच कर रही है।
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और बायतू विधायक हरीश चौधरी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। दोनों नेताओं ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। नेताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय का माहौल पैदा करती हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।