{"_id":"68e27ecf81005a26d005af9d","slug":"horrific-road-accident-on-nh-25-bus-coming-from-jodhpur-to-balotra-overturns-1-youth-killed-several-injured-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Accident: NH-25 पर भीषण सड़क हादसा, जोधपुर से बालोतरा आ रही बस पलटी; एक युवक की मौत, कई घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Accident: NH-25 पर भीषण सड़क हादसा, जोधपुर से बालोतरा आ रही बस पलटी; एक युवक की मौत, कई घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 05 Oct 2025 07:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Balotra Accident: बस में जोधपुर, बालेसर, कल्याणपुर और बालोतरा के कई यात्री सवार थे। यह निजी ट्रैवल्स की स्लीपर बस जोधपुर से रवाना होकर बालोतरा की ओर जा रही थी। कल्याणपुर पुलिस ने हादसे की सूचना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

एनएच- 25 पर बस पलटने से युवक की मौत, 18 यात्री घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोतरा जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर जोधपुर से बालोतरा जा रही एक निजी स्लीपर बस के पलट जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि करीब 18 यात्री घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1:45 बजे नेशनल हाईवे-25 पर अराबा गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया। बस अनियंत्रित होकर सड़क पर लहराती हुई पलट गई। पलटने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई, कई यात्री सीटों में फंस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और एंबुलेंस ने शुरू किया बचाव कार्य
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना अधिकारी सीआई बुद्धाराम पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। कुछ देर बाद 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को कल्याणपुर सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कई यात्रियों को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि अधिकांश की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मृत युवक की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, फोरलेन पर खड़े डंपर से कार टकराई; दो लोगों की मौत
हादसे से घंटों बाधित रहा यातायात
बस के सड़क के बीच पलट जाने से नेशनल हाईवे-25 पर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे हटवाया और यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया। करीब दो घंटे बाद सड़क पर फिर से आवागमन बहाल हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में जोधपुर, बालेसर, कल्याणपुर और बालोतरा के कई यात्री सवार थे। यह निजी ट्रैवल्स की स्लीपर बस जोधपुर से रवाना होकर बालोतरा की ओर जा रही थी। कल्याणपुर पुलिस ने हादसे की सूचना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में आज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी