{"_id":"68c8f35dc5f179f0490bbb5c","slug":"online-betting-on-asia-cup-india-pak-match-accused-arrested-in-balotra-accounts-seized-of-lakhs-balotra-news-c-1-1-noi1407-3410843-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balotra News: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा, गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balotra News: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा, गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा
Published by: बालोतरा ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:26 AM IST
सार
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले बालोतरा पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए उसके मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
भारत-पाक मैच पर ऑनलाइन सट्टे का मास्टर माइंड गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
जिले में अवैध जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बालोतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सरगना गौरव सिंघल (38) को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले हुई, जब आरोपी बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी कर रहा था।
Trending Videos
जिला पुलिस अधीक्षक रमेश के निर्देशन और सख्त हिदायतों के तहत पूरे जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी और वृताधिकारी सुशील मान के सुपरविजन में बालोतरा थानाधिकारी चेलसिंह और डीएसटी प्रभारी इमरान खां की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को सूचना मिली कि गणपति नगर, बालोतरा निवासी गौरव सिंघल अपने दफ्तर से ऑनलाइन सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क चला रहा है। वह लोगों को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराकर उनसे मोटी रकम वसूल रहा था और क्रिकेट मैचों पर सट्टे के दांव लगवा रहा था।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने आरोपी के ऑफिस पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान गौरव सिंघल को ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने कई मास्टर आईडी बनाकर ग्राहकों को क्लाइंट आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए थे, जिसके जरिए लाखों रुपये का अवैध लेनदेन हो रहा था।
ये भी पढ़ें: Balotra News: खेत में अधेड़ का शव मिलने से पाटोदी क्षेत्र में सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार जब्त मोबाइल और लैपटॉप से करोड़ों रुपये तक के लेन-देन का खुलासा होने की संभावना है। प्रारंभिक जांच में ही लाखों रुपये के हिसाब-किताब मिले हैं। यह नेटवर्क जिले और अन्य शहरों तक फैला हुआ था, जिसमें कई एजेंट और ग्राहक जुड़े हुए हैं।
गौरव सिंघल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 3/4 आर.पी.जी.ओ. और 112/421/2 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और फंड के स्त्रोत का पता लगाया जा सके।
इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी इमरान खां, हेड कांस्टेबल मांगूसिंह, कांस्टेबल उदयसिंह और अशोक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़े नेटवर्क को धराशायी किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को कहीं भी अवैध जुआ, सट्टेबाजी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराध समाज को खोखला करते हैं और युवाओं को गलत राह पर धकेलते हैं, इसलिए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।