Love Affair And Crime: पांच माह लिव-इन में रहा कपल, अब युवती का शव JCB ने गड्ढे से खोद निकाला; युवक हिरासत में
Banswara Crime: बांसवाड़ा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां लिव-इन में रह रही युवती बिपाशा अचानक गायब हो गई। पुलिस के सामने उसके प्रेमी ने कबूल लिया कि उसने ही मौत के बाद बिपाशा के शव को गड्ढे में गाड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर...।
विस्तार
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने न सिर्फ इलाके को हिला दिया बल्कि एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप और घरेलू हिंसा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के घाटोल थाना क्षेत्र के गर्णावट गांव में शनिवार दोपहर को एक युवती का शव गड्ढे से निकालने की कार्रवाई ने सनसनी फैला दी। मृतका की पहचान बिपाशा (19) पुत्री लालशंकर निनामा के रूप में हुई है। शव की स्थिति और घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस इस पूरे मामले को हत्या मान रही है। प्रथम दृष्टया संदेह के आधार पर पुलिस ने उसी गांव के युवक प्रदीप (22) पुत्र दिनेश निनामा को हिरासत में ले लिया है, जो कि मृतका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
लिव-इन रिलेशनशिप में बीते कुछ महीने, फिर दर्दनाक मौत
सीआई प्रवीण सिंह ने बताया कि बिपाशा और प्रदीप पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दिसंबर 2024 से दोनों ने पहले उदयपुर में साथ रहना शुरू किया, लेकिन हाल ही में 23 अप्रैल को दोनों अपने गांव लौट आए और गर्णावट में साथ रहने लगे। बिपाशा, जो 12 भाई-बहनों में 10वें नंबर पर थी, अपने घरवालों से अलग होकर प्रदीप के साथ रह रही थी। परिजनों का आरोप है कि प्रदीप उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और अब उसकी हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: भरतपुर से IB ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े संदिग्ध कासिम को किया डिटेन, दो बार जा चुका है पाकिस्तान
गायब होने के बाद खुला राज
पुलिस को इस घटना की भनक तब लगी जब बिपाशा के गांववालों और रिश्तेदारों ने कुछ दिनों तक उसे न देखकर संदेह जताया। बताया गया कि पिछले तीन-चार दिनों से वह नजर नहीं आई थी, जिससे संदेह गहराता गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रदीप से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने यह कबूल किया कि बिपाशा की मौत हो चुकी है और उसने शव को गांव के बाहर एक गड्ढे में दफना दिया है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और खुदाई के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजी अस्पताल भेजा।
‘झगड़े के बाद फांसी लगाई’, लेकिन पुलिस को शक
प्रदीप का कहना है कि 20 मई की रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद बिपाशा ने आत्महत्या कर ली। उसने दावा किया कि डर की वजह से उसने शव को दफना दिया। हालांकि पुलिस इस दावे को संदिग्ध मान रही है। सीआई प्रवीण सिंह ने कहा कि मृतका के शरीर पर फांसी के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। विस्तृत जानकारी विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, किया विरोध प्रदर्शन
बिपाशा के पीहर पक्ष ने इस घटना को लेकर प्रदीप पर सीधा हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। मृतका के परिजन इतने आक्रोशित थे कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही गाड़ी को बीच रास्ते में रोककर विरोध प्रदर्शन भी किया। परिजनों ने मांग की कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाए, जब तक कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता। हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 50 डिग्री सेल्सियस में पापड़ पक जाए, ऐसी गर्मी में सरहद की हिफाजत में जुटी BSF; ऑपरेशन सिंदूर...
गांव में फैला सन्नाटा, पुलिस जांच जारी
इस हृदयविदारक घटना के बाद गर्णावट गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और परिवार को न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरी घटना की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल रिकॉर्ड्स, रिश्तेदारों की गवाही और अन्य सबूतों के आधार पर पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.