{"_id":"68996ec3c2bfbabc550d3059","slug":"banswara-news-daylight-robbery-in-muslim-colony-youth-targeted-one-accused-detained-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: बांसवाड़ा में दिनदहाड़े लूट, मुस्लिम कॉलोनी में से जा रहे युवक को बनाया निशाना, एक आरोपी डिटेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: बांसवाड़ा में दिनदहाड़े लूट, मुस्लिम कॉलोनी में से जा रहे युवक को बनाया निशाना, एक आरोपी डिटेन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 11 Aug 2025 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार
रविवार को किसी को पैसे लौटाने जा रहे एक व्यक्ति से मुस्लिम कॉलोनी में लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है।

पकड़ा गया आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के मुस्लिम कॉलोनी में रविवार को हुई लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। वारदात के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक घंटे के भीतर आरोपियों की पहचान कर ली। एक आरोपी को डिटेन कर मोटर साइकिल भी जब्त कर ली गई है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार आनंदपुरी निवासी दिग्विजय सिंह अपनी शादी में उधार लिए गए 2 लाख 92 हजार रुपये लौटाने के लिए रविवार दोपहर बाहुबली कॉलोनी से किसी के घर जा रहे थे। मुस्लिम कॉलोनी पहुंचने पर बाइक पर सवार मुंह पर कपड़ा बांधे दो अज्ञात युवक आए और उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी और बैग में रखे रुपये छीनकर फरार हो गए। दिग्विजय सिंह के शोर मचाने पर एक राहगीर ने अपने दुपहिया वाहन से पीछा किया लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Balotra News: सेवानिवृत शिक्षक की पीएल पर डाका, फर्जी दस्तावेज से 14 लाख हड़पने वाला एलडीसी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और डीएसपी गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपियों की पहचान कंधारवाड़ी निवासी फरदीन और फराज के रूप में हुई। वारदात के बाद छोड़ दी गई बाइक पुलिस ने बरामद कर ली।
कोतवाली थाना अधिकारी रूप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के परिजनों पर दबाव बनाकर उनकी जानकारी जुटाई गई। देर शाम फराज को डिटेन कर लिया गया, जबकि फरदीन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार फरदीन हत्या के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है और उसके खिलाफ मारपीट व अवैध हथियार रखने के मामले भी दर्ज हैं।