{"_id":"69378dc058492406f000dfff","slug":"banswara-news-tension-erupts-between-2-communities-over-religious-posters-police-step-in-to-control-situation-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: धार्मिक पोस्टर लगाने से उपजा विवाद, दो समुदायों में तनाव की स्थिति, पुलिस ने मामला संभाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: धार्मिक पोस्टर लगाने से उपजा विवाद, दो समुदायों में तनाव की स्थिति, पुलिस ने मामला संभाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 09 Dec 2025 08:17 AM IST
सार
धार्मिक पोस्टर लगाए जाने पर एक समुदाय द्वारा विरोध और नारेबाजी के बाद विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और अतिरिक्त बल बुलाकर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी।
विज्ञापन
विवाद के बाद मौके पर जमा भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के पाला रोड पर एक समुदाय की ओर से लगाए गए पोस्टर के जवाब में दूसरे समुदाय की ओर से पोस्टर लगाए जाने के बाद इलाके में सोमवार रात विवाद की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइश की।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार पाला रोड पर जामा मस्जिद भवन के बाहरी हिस्से में कुछ समय पहले एक पोस्टर लगाया गया था, जिसके बाद उसी स्थल के सामने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली खबरों से जुड़ी अखबार की कटिंग्स वाला पोस्टर लगा दिया। दोनों पोस्टरों के आमने-सामने होने के कारण एक पक्ष के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime: झुंझुनूं में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, पत्नी और उसका कथित प्रेमी गिरफ्तार
पोस्टर को लेकर विवाद होने और भीड़ बढ़ने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को बेकाबू होते देख दो थानों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया। डीएसपी गोपीचंद मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एक पक्ष के लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइश की। घटनाक्रम के चलते रात 10 बजे तक माहौल कुछ तनावपूर्ण रहा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।