सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara: Cause of Leopard’s Death Revealed After Attacking Teen- Starvation and Panic Led to Heart Failure

Banswara News: किशोर पर हमला करने के बाद मरे लेपर्ड की मौत का खुलासा, भूख और घबराहट से हुआ हार्ट फेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 09 Dec 2025 02:26 PM IST
सार

दो दिन पहले किशोर पर हमला करने के बाद मरे लेपर्ड की मौत का कारण सामने आ गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लेपर्ड की मौत भूख के कारण हुई है। उसका पेट खाली था फेफड़ों में पानी भरा हुआ था। 

विज्ञापन
Banswara: Cause of Leopard’s Death Revealed After Attacking Teen- Starvation and Panic Led to Heart Failure
हीरजी दईडा गांव में एक घर में मृत पड़ा लेपर्ड।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के हीरजी दईडा गांव में रविवार को एक किशोर पर हमला कर घर में घुसे लेपर्ड की कुछ देर बाद हुई मौत का कारण सामने आ गया है। लेपर्ड की मौत भूख से हुई थी। पेट खाली होने और फेफड़ों में पानी भरने से सेप्टीसीमिया के लक्षण भी सामने आए हैं।
Trending Videos


रविवार को बारीगामा ग्राम पंचायत के हीरजी दईड़ा गांव में लेपर्ड ने 16 वर्षीय शांतिलाल पर हमला कर दिया था। बड़ी संख्या में एकत्र लोगों को देखकर लेपर्ड एक घर में घुस गया। घर में लेपर्ड एक कमरे में गया तो ग्रामीणों ने दरवाजा बंद कर दिया। भीतर लेपर्ड ने सामान बिखेर दिया। वन विभाग की टीम इसे ट्रेंकुलाइज करती, इससे पहले ही अचानक लेपर्ड निढाल हो गया। वनकर्मियों ने कमरे में पड़े लेपर्ड की कोई हलचल नहीं देखी तो दरवाजा खोला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: हत्या के मामले में फरार दो आरोपी हिरासत में, बारात में सीट पर बैठने को लेकर चले थे चाकू

इसके बाद वनकर्मियों की टीम लेपर्ड को पिंजरे में डालकर वन विभाग के जिला कार्यालय रवाना हुई। उप वन संरक्षक अभिषेक शर्मा के निर्देश पर पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया और फिर अंतिम संस्कार किया। रेंजर सुरेश गरासिया ने बताया कि कमरे में बंद लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा आगे लेकर बनकर आगे बढ़े तो लेपर्ड अचानक गिर पड़ा था और उसके मुंह से झाग भी निकल आए थे।

पशु चिकित्सक डॉ. राजेश नवाडे ने बताया कि करीब 2 वर्ष की मादा लेपर्ड का पोस्टमार्टम किया गया। लेपर्ड का पेट खाली था और फेफड़ों में पानी भी भरा हुआ था। यह सेप्टीसीमिया के लक्षण हैं। भोजन की तलाश में मादा लेपर्ड आबादी क्षेत्र में आई। घर में बंद होने और लोगों से घिर जाने से घबराहट में उसका हार्ट फेल हो गया। हालांकि उप वन संरक्षक अभिषेक शर्मा का कहना है कि बागीदौरा रेंज के वन क्षेत्र में वन्यजीव के लिए भोजन की कमी नहीं है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed