{"_id":"68427a34e45a286766020d01","slug":"banswara-water-self-reliance-campaign-launched-with-mahi-mata-pujan-public-took-pledge-to-conserve-water-2025-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara: माही माता पूजन के साथ जल स्वावलंबन अभियान का भव्य शुभारंभ, जनसमुदाय ने जल संरक्षण का संकल्प लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara: माही माता पूजन के साथ जल स्वावलंबन अभियान का भव्य शुभारंभ, जनसमुदाय ने जल संरक्षण का संकल्प लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 06 Jun 2025 10:48 AM IST
सार
राज्य सरकार की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशमी के मौके पर शुरू किए गए राज्यव्यापी जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिले में माही माता मंदिर परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशमी के अवसर पर राजस्थान सरकार की ओर से राज्यव्यापी जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ गुरुवार को उत्साहपूर्वक हुआ। बांसवाड़ा जिले में इसका आगाज महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल) क्षेत्र स्थित माही माता मंदिर परिसर में आयोजित भव्य समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माही पूजन और गंगाजल कलशों की विधिवत पूजा से की गई।
इस दौरान अतिथियों ने माही माता की पूजा-अर्चना की और विशेष कलश लिए खड़ी बहनों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर वहां उपस्थित जनसमुदाय ने जल संरक्षण की शपथ ली।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम ले जाएगी सरकार, राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन आज से
गंगा दशमी के उपलक्ष्य में माही माता मंदिर से शिव-नवग्रह मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली गई, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। कलश पूजन के बाद अतिथियों ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समारोह में जिले के प्रभारी सचिव नकाते शिवप्रसाद मदन मुख्य अतिथि और जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव अध्यक्ष रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, माही माता मंदिर की माताजी केसर देवी, गुजरात के संजेली धाम आश्रम से संत डॉ. दलसुखदास महाराज, वाल्मीकि आश्रम मंदारेश्वर के संत थावरगिरि महाराज, वाल्मीकि अखाड़ा बेणेश्वर से संत फूलगिरी महाराज, मौनी बाबा, भारत माता मंदिर के महंत रामस्वरूप महाराज, प्रधान बलवीर रावत, लालशंकर पारगी, पूंजीलाल गायरी, हकरू भाई मईड़ा, राजेश कटारा, कुंडला सरपंच अशोक डामोर सहित बड़ी संख्या में संत, महात्मा और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव मदन ने इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देने की अपील की और सभी से इसमें आत्मीय सहभागिता निभाने का आग्रह किया।
Trending Videos
इस दौरान अतिथियों ने माही माता की पूजा-अर्चना की और विशेष कलश लिए खड़ी बहनों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर वहां उपस्थित जनसमुदाय ने जल संरक्षण की शपथ ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम ले जाएगी सरकार, राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन आज से
गंगा दशमी के उपलक्ष्य में माही माता मंदिर से शिव-नवग्रह मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली गई, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। कलश पूजन के बाद अतिथियों ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समारोह में जिले के प्रभारी सचिव नकाते शिवप्रसाद मदन मुख्य अतिथि और जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव अध्यक्ष रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, माही माता मंदिर की माताजी केसर देवी, गुजरात के संजेली धाम आश्रम से संत डॉ. दलसुखदास महाराज, वाल्मीकि आश्रम मंदारेश्वर के संत थावरगिरि महाराज, वाल्मीकि अखाड़ा बेणेश्वर से संत फूलगिरी महाराज, मौनी बाबा, भारत माता मंदिर के महंत रामस्वरूप महाराज, प्रधान बलवीर रावत, लालशंकर पारगी, पूंजीलाल गायरी, हकरू भाई मईड़ा, राजेश कटारा, कुंडला सरपंच अशोक डामोर सहित बड़ी संख्या में संत, महात्मा और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव मदन ने इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देने की अपील की और सभी से इसमें आत्मीय सहभागिता निभाने का आग्रह किया।