{"_id":"684713c0717277500d0acfaf","slug":"congress-is-completely-defeated-in-panchayat-raj-by-election-in-vagad-banswara-news-c-1-1-noi1402-3043540-2025-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: वागड़ में पंचायती राज उपचुनाव में कांग्रेस चारों खाने चित्त, भाजपा और बीएपी को मिली दो-दो सीटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: वागड़ में पंचायती राज उपचुनाव में कांग्रेस चारों खाने चित्त, भाजपा और बीएपी को मिली दो-दो सीटें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 10 Jun 2025 10:43 AM IST
सार
जिले की चार सीटों पर हुए पंचायती राज उपचुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। चारों में से दो सीटों पर बीएपी और दो पर भाजपा ने कब्जा जमाया।
विज्ञापन
गांगड़तलाई में विजयी प्रत्याशी का स्वागत करते सांसद राजकुमार रोत
विज्ञापन
विस्तार
पंचायती राज उपचुनाव के तहत जिले की डूंगरपुर की कुआं जिला परिषद सीट, आसपुर पंचायत समिति की बनकोड़ा सीट और बांसवाड़ा जिले की घाटोल पंचायत समिति के वार्ड 1 व गांगड़तलाई पंचायत समिति के वार्ड 10 के लिए रविवार को मतदान हुआ था। सोमवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिनमें कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
इन चारों सीटों में से दो पर भारत आदिवासी पार्टी और दो पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। कांग्रेस को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली, जबकि इन दोनों जिलों में पार्टी के कुल 9 में से 4 विधायक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डूंगरपुर की कुआं जिला परिषद सीट पर बीएपी के अशोक कुमार ने भाजपा के राजेश पाटीदार को 570 वोटों से हराया। निर्दलीय अशोक तीसरे और कांग्रेस के हिम्मतसिंह चौथे स्थान पर रहे। वहीं गांगड़तलाई पंचायत समिति वार्ड 10 में बीएपी की शारदा कटारा ने भाजपा की रायसा गरासिया को 78 वोटों से हराया। कांग्रेस की सुरता गरासिया यहां तीसरे स्थान पर रहीं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'जल का कोई विकल्प नहीं, प्रदेश का लगभग 72 प्रतिशत भाग अतिदोहित श्रेणी में'...CM भजनलाल शर्मा बोले
बांसवाड़ा जिले की घाटोल पंचायत समिति के वार्ड 1 में भाजपा के कीर्तिश भोई ने बीएपी के सुरेश कुमार को 501 वोटों से हराया। कांग्रेस यहां भी तीसरे स्थान पर रही, जबकि यह क्षेत्र कांग्रेस विधायक नानालाल निनामा का है। बनकोड़ा पंचायत समिति सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।
गांगड़तलाई का वार्ड 10 बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल का गृह वार्ड है। पटेल इन दिनों घूस लेने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं, इसके बावजूद क्षेत्र की जनता ने उनकी पार्टी को समर्थन दिया। इस सीट पर प्रचार की कमान सांसद राजकुमार रोत ने संभाली थी। इस उपचुनाव के नतीजों ने आगामी पंचायती राज चुनावों से पहले कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है और यह संकेत दिया है कि वागड़ क्षेत्र में भाजपा और बीएपी की पकड़ मजबूत हो रही है।