{"_id":"6845c101ea53fffffc084df0","slug":"due-to-a-dispute-in-a-love-affair-the-brother-in-law-killed-his-sister-in-law-and-buried-her-body-in-the-ground-banswara-news-c-1-1-noi1402-3040229-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: जंगल में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा, साथ रहने की जिद कर रही थी साली, जीजा ने मारकर गाड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: जंगल में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा, साथ रहने की जिद कर रही थी साली, जीजा ने मारकर गाड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 10:51 PM IST
सार
सजवानिया गांव के जंगल से 5 जून को गड्ढे में मिले युवती के क्षतविक्षत शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती की हत्या उसके जीजा ने ही की थी। युवती का जीजा के साथ प्रेम प्रसंग था।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के दानपुर और आंबापुरा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित सजवानिया गांव के जंगल से 5 जून को गड्ढे में मिले युवती के क्षतविक्षत शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती की हत्या उसके जीजा ने ही की थी। जांच में पता चला कि युवती जीजा के साथ ही रहने की जिद कर रही थी इस वजह से हुए विवाद में जीजा ने साली का गला दबाकर हत्या कर दी।
Trending Videos
पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि सजवानिया के जंगल में बरसाती पानी को रोकने के लिए बनाई ट्रेंच में युवती का दबा मिला था। शव का पैर जानवरों ने नोंच डाला था। जंगल में जामुन और खजूर तोड़ने गए बच्चों ने पैर देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी थी। गुरुवार को शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि अगले दिन 6 जून को मृतका की शिनाख्त जगलावदा प्रतापगढ़ निवासी सुखा पुत्री रामलाल के रूप में उसकी मां, भाई और अन्य परिजनों ने की। मृतका की मां सजन ने पुलिस को बताया कि 30 मई को पुत्री सुखा गांव मुंगाना जाने निकली थी। वह अलवर से बीएड कर रही थी, इसलिए घर नहीं आने पर उसकी तलाश भी नहीं की। उसके गांव में किसी के मोबाइल पर सजवानिया के जंगल में लड़की की लाश का फोटो दिखा। उसमें पहने कपड़े सुखा जैसे लगे। उसकी छोटी बेटी नानी की शादी सजवानिया के समीप बारी गांव में राजू मईडा से कराई थी। ऐसे में संदेह हुआ कि वह शव उसकी बेटी का हो सकता है। तब उसने परिजनों के साथ मोर्चरी आकर मृतका की शिनाख्त की। साथ ही राजू के साथ प्रेम प्रसंग होना भी बताया।
ये भी पढ़ें- कैफे लेजाकर दुष्कर्म कर खींचे नाबालिग के फोटो, बार-बार की हैवानियत, फिर दोस्त को सौंपा
भूमिगत हो गया आरोपी
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने के बाद टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान पता चला कि राजू की पत्नी नानी बांसवाड़ा शहर में रहती है। राजू भूमिगत हो गया है और किसी से संपर्क नहीं हो रहा है। पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की। रविवार को शहर के भवानपुरा क्षेत्र में लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस टीम ने उसे घेरा देकर पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- पहले मारी टक्कर, फिर घायल को घसीटकर सड़क किनारे छोड़कर चला गया बस चालक, तड़प-तड़प कर मौत
शादी की जिद पर विवाद हुआ तो गला दबा दिया
पुलिस पूछताछ में राजू ने बताया कि शादी के समय से ही उसकी साली सुखा से प्रेम संबंध थे। सुखा बीते दिनों उसके घर आई थी। उस समय पता चला कि वह किसी अन्य लड़के से बात करती है। इस बात को लेकर राजू की सुखा से बोलचाल हो गई। वह सजवानिया के जंगल की ओर चली गईं। वहां समझाने पर वह उसी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। इस दौरान विवाद हो गया तो तैश में आकर राजू ने सुखा का गला दबा दिया। उसकी मौत हो जाने पर घर से फावड़ा लेकर गया। जंगल में गड्ढा खोदकर उसका शव एक पेड़ के नीचे गाड़ दिया। उसके बाद पत्नी के पास बांसवाड़ा चला गया, जहां उसे रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।