{"_id":"68d6c1548664335cba081990","slug":"dungarpur-police-seized-nine-cartons-of-illicit-liquor-from-a-hidden-cabin-in-a-car-and-arrested-a-smuggler-banswara-news-c-1-1-noi1402-3452525-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: डूंगरपुर में कार में गुप्त केबिन से अवैध शराब 9 पेटियां जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: डूंगरपुर में कार में गुप्त केबिन से अवैध शराब 9 पेटियां जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा/डूंगरपुर
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 27 Sep 2025 06:52 PM IST
सार
Rajasthan News: डूंगरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर कार में बनी गुप्त केबिन से 9 पेटियां अवैध शराब जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन स्वच्छता के तहत की।
विज्ञापन
कार में बनाए गुप्त केबिन से बरामद हुई अवैध शराब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डूंगरपुर जिले में अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत धंबोला थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सरहद पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक कार से गुप्त केबिन में छिपाए गईं 9 पेटियां और 23 बोतल राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की। इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।
Trending Videos
नाकाबंदी में पकड़ी गई संदिग्ध कार
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और सीमलवाड़ा डिप्टी राजकुमार राजोरा के सुपरविजन में थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान खान के नेतृत्व में टीम ने सरथूना पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। जांच में कार की पीछे और बीच की सीट के बीच बने गुप्त केबिन से शराब के कार्टन मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘लव मोहम्मद-लव सनातन’ बैनरों को लेकर बनी तनाव की स्थिति, प्रशासन की दखल से शांत हुआ मामला
आरोपी गुजरात का निवासी
पुलिस ने मौके से आरोपी अजयपाल सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह सोलंकी निवासी गोठीबड़ा, थाना संतरामपुर, जिला महिसागर (गुजरात) को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान के साथ लोकेंद्र सिंह, शंभूसिंह, कांतिलाल, आसूचना अधिकारी करण भट्ट सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पूरी कार्रवाई में शंभू सिंह राठौड़ की विशेष भूमिका बताई गई है। धंबोला थाना क्षेत्र से लगे गुजरात बॉर्डर पर आए दिन अवैध शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस की लगातार सख्त कार्रवाइयों से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस-BJP पर लगाए मिलीभगत के आरोप, पंचायत और छात्र संघ चुनावों के मुद्दे उठाए