{"_id":"689c5cc1543cf07da6056bfc","slug":"dungarpur-was-filled-with-the-spirit-of-patriotism-through-the-tiranga-rally-and-tiranga-yatra-banswara-news-c-1-1-noi1402-3281314-2025-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: 'डूंगरपुर में तिरंगे का जश्न', गलियों से लेकर मैदान तक गूंजा भारत माता की जय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: 'डूंगरपुर में तिरंगे का जश्न', गलियों से लेकर मैदान तक गूंजा भारत माता की जय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 13 Aug 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
स्वतंत्रता दिवस से पहले डूंगरपुर देशभक्ति के रंग में सराबोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
स्वतंत्रता दिवस से पहले डूंगरपुर जिला बुधवार को देशभक्ति के रंगों में सराबोर हो गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक तिरंगा यात्राएं और रैलियां निकाली गईं। इन आयोजनों ने पूरे जिले में आजादी के अमर रंग बिखेर दिए। जिला मुख्यालय डूंगरपुर में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने लक्ष्मण ग्राउंड से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में नौजवान, महिलाएं, अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट-गाइड, पुलिस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं। यात्रा लक्ष्मण ग्राउंड से शुरू होकर तहसील चौराहा, पुराना बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी, महाविद्यालय, डाइट भवन, बस स्टैंड चौराहा होते हुए शहीद पार्क पहुंची।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार करके किसान की हत्या, 6 लोग अस्पताल में भर्ती
शहीद पार्क में जिला कलेक्टर समेत अधिकारियों और नागरिकों ने अमर ज्योति पर पुष्प अर्पित किए और शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर तिरंगा कैनवास पर हस्ताक्षर और तिरंगा सेल्फी स्टैंड पर तस्वीरें लेने का उत्साह भी देखने को मिला। दोपहर में कॉलेज ग्राउंड से विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन हुआ, जिसे जिला कलेक्टर ने रवाना किया। पुलिस कमांडो के नेतृत्व में निकली इस रैली में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और चारपहिया वाहनों को तिरंगे व मालाओं से सजाया गया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई।
सागवाड़ा में भी देशभक्ति का जश्न
सागवाड़ा में नगर पालिका के तत्वावधान में उपखंड कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई। विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा और प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए महिपाल स्कूल ग्राउंड पहुंची, जहां स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तिरंगा यात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां राहगीरों ने कदम रोककर भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति के माहौल में शामिल हुए
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Jaipur News: रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार करके किसान की हत्या, 6 लोग अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
शहीद पार्क में जिला कलेक्टर समेत अधिकारियों और नागरिकों ने अमर ज्योति पर पुष्प अर्पित किए और शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर तिरंगा कैनवास पर हस्ताक्षर और तिरंगा सेल्फी स्टैंड पर तस्वीरें लेने का उत्साह भी देखने को मिला। दोपहर में कॉलेज ग्राउंड से विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन हुआ, जिसे जिला कलेक्टर ने रवाना किया। पुलिस कमांडो के नेतृत्व में निकली इस रैली में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और चारपहिया वाहनों को तिरंगे व मालाओं से सजाया गया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई।
सागवाड़ा में भी देशभक्ति का जश्न
सागवाड़ा में नगर पालिका के तत्वावधान में उपखंड कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई। विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा और प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए महिपाल स्कूल ग्राउंड पहुंची, जहां स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तिरंगा यात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां राहगीरों ने कदम रोककर भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति के माहौल में शामिल हुए