सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Dungarpur: Young man dies after his health deteriorates in police custody, Udaipur MP demands judicial inquiry

Rajasthan: पुलिस हिरासत में घायल युवक की उदयपुर में मौत, कलेक्ट्री के बाहर तनावपूर्ण माहौल; विरोध कर रहे MP

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा/डूंगरपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 30 Sep 2025 06:22 PM IST
सार

Dungarpur News: डूंगरपुर में पुलिस हिरासत में घायल युवक की उदयपुर में मौत से तनाव फैल गया। प्रशासन और विधायकों ने बैठक कर मामले की जांच और परिजनों की मांगें सरकार तक पहुंचाई। सांसदों ने दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी व मुआवजे की मांग की।
 

विज्ञापन
Dungarpur: Young man dies after his health deteriorates in police custody, Udaipur MP demands judicial inquiry
पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद युवक की मौत से तनावपूर्ण हुई स्थिति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा के समीपवर्ती डूंगरपुर जिले में दोवड़ा थाना पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक दिलीप अहारी के साथ कथित मारपीट के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे उसकी मौत की जानकारी मिलने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थानीय ग्रामीण और परिजन कलेक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए और मुख्य मार्ग जाम कर दिया।

Trending Videos

 
प्रशासन की बैठक और मामले की गंभीरता
युवक की मौत के बाद डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने डूंगरपुर, आसपुर और चौरासी के विधायकों, आदिवासी समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्री में बैठक की। इस दौरान मृतक के परिजनों की मांगें सरकार तक पहुंचाने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को पुनः वार्ता के लिए बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
सांसद राजकुमार रोत की मांगें
सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि युवक के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता की गई। उन्होंने दोवड़ा थाना के अधिकारियों सहित सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त करने, हत्या और अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने, परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, दोषी पुलिसकर्मियों की पहचान सार्वजनिक करने और सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच दल गठित करने की मांग की।


 
धरना और स्थानीय प्रतिक्रिया
युवक की मौत की खबर के बाद दोवड़ा और आसपास के क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। परिजन और ग्रामीणों ने कलेक्ट्री के बाहर धरना देकर मार्ग जाम किया। विधायकों और स्थानीय नेताओं ने भी इस दौरान धरने को संबोधित किया और प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की अपील की।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: डूंगरपुर में युवक की मौत की अफवाह से तनाव, पुलिस की गाड़ी पर पथराव; दोवड़ा छावनी में तब्दील

Dungarpur: Young man dies after his health deteriorates in police custody, Udaipur MP demands judicial inquiry
इलाजरत युवक का हाल जानने पहुंचे थे उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत - फोटो : अमर उजाला

 

गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी थी हालत
जानकारी के अनुसार, दोवड़ा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में देव सोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर किया गया। सोमवार शाम उसकी मौत की अफवाह फैलने पर दोवड़ा कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया और स्थिति बिगड़ने पर पुलिस की गाड़ी पर पथराव तक हुआ।

सांसद और विधायकों ने जताई गंभीरता
तनाव की स्थिति के बीच सांसद राजकुमार रोत और आसपुर विधायक उमेश डामोर देर रात तक कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। वहीं, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने मंगलवार को एमबी अस्पताल पहुंचकर दिलीप अहारी की स्थिति के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
 
न्यायिक जांच और सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि इस प्रकरण की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने प्रमुख मांगों में निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न होने, दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कदम उठाने और मृतक के परिवार को अधिकतम मुआवजा व एक परिजन को नौकरी देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में फैलते ड्रग्स नेटवर्क को समाप्त करने, अनुसूचित क्षेत्र में आरक्षण व्यवस्था को मजबूत करने और भ्रामक डिजिटल प्लेटफार्मों पर फैल रहे असत्य कंटेंट्स को रोकने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें- खांसी के सिरप का खौफ: सीकर में बच्चे की मौत, जयपुर में भी बिगड़ी बच्चों की तबीयत, ड्रग कंट्रोलर ने रोकी सप्लाई

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed