सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Salumbar: Special campaign on World Food Safety Day, 11 food samples sent for testing from Annapurna Kitchen

Salumbar: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर विशेष अभियान, अन्नपूर्णा रसोई से 11 खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सलूंबर Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 03 Jun 2025 08:02 PM IST
सार

Salumbar News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान केवल अन्नपूर्णा रसोई तक सीमित नहीं रहेगा। इसके तहत सरकारी व निजी अस्पतालों की कैंटीन, स्ट्रीट फूड विक्रेताओं, मॉल्स, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण व नमूनीकरण किया जाएगा।

विज्ञापन
Salumbar: Special campaign on World Food Safety Day, 11 food samples sent for testing from Annapurna Kitchen
खाद्य सामग्री के नमूने लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (सात जून) के उपलक्ष्य में सलूंबर में विशेष निरीक्षण अभियान की शुरुआत हो गई है। इस पांच दिवसीय अभियान की अगुवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार परमार के मार्गदर्शन में की जा रही है। फूड सेफ्टी ऑफिसर घनश्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण कर 11 खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें जांच के लिए उदयपुर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया है।

Trending Videos

 
अन्नपूर्णा रसोई की गुणवत्ता पर कड़ी नजर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी ने बताया कि दो जून से शुरू हुए इस विशेष अभियान के तहत सलूंबर शहर की दो अन्नपूर्णा रसोइयों एक तहसील कार्यालय के सामने और दूसरी गांधी चौक स्थित रसोई का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, रिफाइंड सोयाबीन तेल, आटा और नमक सहित कुल 11 खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए गए। इन नमूनों की प्रयोगशाला रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Hanumangarh News: गोगामेड़ी समाधि स्थल पर फायरिंग की नाकाम कोशिश, पुलिस को हरियाणा कनेक्शन की आशंका
 
साफ-सफाई और पंजीयन के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा रसोई संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने संचालन के लिए वैध खाद्य पंजीयन करवाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए गुणवत्तापूर्ण भोजन आमजन को उपलब्ध कराएं। यह अभियान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से आमजन के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
 
कैंटीन, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर भी नजर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आगे बताया कि यह अभियान केवल अन्नपूर्णा रसोई तक सीमित नहीं रहेगा। इसके तहत सरकारी व निजी अस्पतालों की कैंटीन, स्ट्रीट फूड विक्रेताओं, मॉल्स, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण व नमूनीकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Ajmer: IFFCO उत्पादों को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी, कंपनी ने कहा- किशनगढ़ छापामारी से कोई संबंध नहीं
 
सात जून को लाइसेंस शिविर और मोबाइल फूड लैब
सात जून को विशेष रूप से मुख्य बाजार क्षेत्र में आशीर्वाद गार्डन के पास खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें व्यापारियों और आमजन को खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब (एमएफटीएल) के माध्यम से खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच और जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जिले में हर नागरिक तक सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन पहुंचे। इस तरह के विशेष अभियानों से न केवल निगरानी मजबूत होती है, बल्कि नागरिकों में भी जागरूकता आती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed