सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   If you want to travel via highway, you will have to pay weekly payment... couple was robbed saying this

Banswara: राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर दंपति से मारपीट, चेन लूटने की कोशिश; आरोपियों ने दी ‘हफ्ता’ देने की धमकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 12 May 2025 05:59 PM IST
सार

Banswara: ढाबे पर पहुंचकर दंपति ने वहां मौजूद ग्राहकों और संचालक को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर ढाबा संचालक ने उन्हें भीतर बुला लिया। कुछ देर में ही तीनों बदमाश वहां पहुंच गए। उन्होंने न केवल ढाबा संचालक बल्कि अरविंद और उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की।

विज्ञापन
If you want to travel via highway, you will have to pay weekly payment... couple was robbed saying this
सदर थाना - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर बोरवट गांव के समीप रविवार देर रात तीन बदमाशों ने कार सवार दंपति को रोककर मारपीट की, चेन लूटने की कोशिश की और 'हफ्ता' वसूलने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ितों को एक ढाबे में शरण लेनी पड़ी। आरोपियों ने वहां भी पहुंचकर मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई। मामले में सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Trending Videos


कार रोककर चेन लूटने की कोशिश
सदर थाना पुलिस के अनुसार, सज्जनगढ़ निवासी अरविंद कुमार पुत्र सुखलाल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रविवार रात करीब 8.30 बजे अपनी पत्नी प्राची के साथ बांसवाड़ा शहर से सज्जनगढ़ जा रहे थे। ठीकरिया गांव से ही तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर उनकी कार का पीछा करने लगे। बोरवट गांव के पास, हनुमान मंदिर से कुछ पहले उन्होंने कार रुकवा ली। इस दौरान एक बदमाश ने कार की अगली सीट पर बैठी प्राची के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की। अरविंद ने तुरंत कार भगा दी और करीब एक किलोमीटर आगे एक ढाबे पर जाकर रुके।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: बनास नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा; परिजन बेसुध    

ढाबे में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़
ढाबे पर पहुंचकर दंपति ने वहां मौजूद ग्राहकों और संचालक को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर ढाबा संचालक ने उन्हें भीतर बुला लिया। कुछ देर में ही तीनों बदमाश वहां पहुंच गए। उन्होंने न केवल ढाबा संचालक बल्कि अरविंद और उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। दोनों के पर्स छीन लिए और कार का शीशा तोड़ दिया। बदमाशों ने धमकी दी “यह हमारा इलाका है। यहां से गुजरना है तो हफ्ता देना होगा। अगली बार यह गाड़ी दिखी तो मार देंगे।”

पहचान में आए दो आरोपी
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों में से दो आरोपियों की पहचान की। इनमें एक धनपुरा गांव निवासी दिलीप पुत्र रावजी कटारा और दूसरा उटियापाण निवासी हुका पुत्र रावजी निनामा शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी बुधाराम विश्नोई ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed