{"_id":"68a82b5c1d9ee5b2ee03edea","slug":"in-dungarpur-zila-parishad-seat-is-in-bjps-account-and-panchayat-samiti-seat-is-in-baaps-account-congress-is-in-third-place-banswara-news-c-1-1-noi1402-3313831-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dungarpur News: पंचायत राज उपचुनाव में भाजपा और बीएपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की, फिर खाली हाथ कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dungarpur News: पंचायत राज उपचुनाव में भाजपा और बीएपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की, फिर खाली हाथ कांग्रेस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 22 Aug 2025 03:48 PM IST
सार
पंचायत राज उपचुनाव में जिला परिषद पीठ सीट पर भाजपा ने भारी अंतर से जीत दर्ज की, वहीं पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 में बीएपी की प्रत्याशी विजयी रहीं। इस जीत के बाद क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
जीत के बाद प्रमाण पत्र देते जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह
विज्ञापन
विस्तार
डूंगरपुर जिले में हाल ही में हुए पंचायत राज उपचुनाव में जिला परिषद पीठ की सीट पर भाजपा के बिहारी पांडोर ने 762 वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा ने बीएपी को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया। वहीं पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 में बीएपी की तेजल ने 35 वोटों से जीत दर्ज की।
पंचायत उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को दो स्थानों पर आयोजित की गई। जिला परिषद वार्ड 9 पीठ की मतगणना डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में हुई, जबकि पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 की मतगणना सीमलवाड़ा में हुई। सुबह 9 बजे शुरू हुई मतगणना लगभग एक घंटे में पूरी हो गई। जिला परिषद पीठ सीट पर भाजपा के बिहारी पांडोर ने 762 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। बिहारी पांडोर को कुल 7325 वोट मिले, जबकि भारत आदिवासी पार्टी के मुकेश कुमार 6563 वोट ही हासिल कर सके। इस सीट पर पहले बीएपी का कब्जा था। कांग्रेस के सुरेश भोई तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 1505 वोट मिले, जबकि नोटा में 357 वोट पड़े।
ये भी पढ़ें: Rajasthan news: RGHS में घोटाले पर सरकार का बड़ा एक्शन- 5 डॉक्टर्स व 9 कार्मिक निलंबित,FIR भी
सीमलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 के उपचुनाव में बीएपी की तेजल ने 35 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। तेजल को कुल 1011 वोट मिले, जबकि भाजपा की निर्मला को 976 वोट ही मिले। यह सीट पहले भी बीएपी के कब्जे में थी। कांग्रेस की मनीषा कुमारी डामोर तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें 248 वोट मिले, जबकि नोटा में 19 वोट पड़े।
जीत के बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने विजयी बिहारी पांडोर को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और शपथ दिलाई। बिहारी पांडोर ने इस जीत को कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की सफलता बताया। उन्होंने कहा कि जनता समझ गई कि बीएपी समाज को गुमराह करके आई थी और क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवा सकी। भाजपा सरकार में रहते हुए क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। बाद में भाजपा कार्यालय में विजयी प्रत्याशी का अभिनंदन भी किया गया।
Trending Videos
पंचायत उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को दो स्थानों पर आयोजित की गई। जिला परिषद वार्ड 9 पीठ की मतगणना डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में हुई, जबकि पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 की मतगणना सीमलवाड़ा में हुई। सुबह 9 बजे शुरू हुई मतगणना लगभग एक घंटे में पूरी हो गई। जिला परिषद पीठ सीट पर भाजपा के बिहारी पांडोर ने 762 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। बिहारी पांडोर को कुल 7325 वोट मिले, जबकि भारत आदिवासी पार्टी के मुकेश कुमार 6563 वोट ही हासिल कर सके। इस सीट पर पहले बीएपी का कब्जा था। कांग्रेस के सुरेश भोई तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 1505 वोट मिले, जबकि नोटा में 357 वोट पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan news: RGHS में घोटाले पर सरकार का बड़ा एक्शन- 5 डॉक्टर्स व 9 कार्मिक निलंबित,FIR भी
सीमलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 के उपचुनाव में बीएपी की तेजल ने 35 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। तेजल को कुल 1011 वोट मिले, जबकि भाजपा की निर्मला को 976 वोट ही मिले। यह सीट पहले भी बीएपी के कब्जे में थी। कांग्रेस की मनीषा कुमारी डामोर तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें 248 वोट मिले, जबकि नोटा में 19 वोट पड़े।
जीत के बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने विजयी बिहारी पांडोर को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और शपथ दिलाई। बिहारी पांडोर ने इस जीत को कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की सफलता बताया। उन्होंने कहा कि जनता समझ गई कि बीएपी समाज को गुमराह करके आई थी और क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवा सकी। भाजपा सरकार में रहते हुए क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। बाद में भाजपा कार्यालय में विजयी प्रत्याशी का अभिनंदन भी किया गया।

जीत के बाद प्रमाण पत्र देते जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह