सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Rajasthan Banswara Student Gangrape Case Main Accused Detained Victim Under Treatment

Rajasthan Crime: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी हिरासत में, पीड़िता उदयपुर में भर्ती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 01 Sep 2025 05:44 PM IST
सार

Banswara Crime: पुलिस ने कहा कि स्कूली छात्रा से दुष्कर्म और अपहरण के मामले में मुख्य नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि घटनाक्रम की पूरी जानकारी मिल सके। पीड़िता का इलाज उदयपुर में चल रहा है।
 

विज्ञापन
Rajasthan Banswara Student Gangrape Case Main Accused Detained Victim Under Treatment
पुलिस ने मुख्य आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया - फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी, जो एक नाबालिग है, को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पीड़िता को गंभीर चोटों के कारण उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Trending Videos

 
अपहरण के बाद दुष्कर्म की क्रूरता
जानकारी के मुताबिक, घटना 20 अगस्त की सुबह की है, जब पीड़िता स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली थी। उसने परिजनों को बताया कि स्कूल के लिए ऑटो न मिलने पर वह घर लौट रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर उसका स्कूल का एक सहपाठी और उसका दोस्त आए। उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर उसे बाइक पर बिठाया और एक मकान में ले गए। वहां मुख्य आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे एक रिश्तेदार के घर ले जाया गया, जहां फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई। अगली सुबह 21 अगस्त को आरोपी ने पीड़िता को पीपलखूंट-खमेरा रोड के किनारे फेंक दिया, जहां राहगीरों ने उसे गंभीर हालत में देखा और अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Rajasthan: और कितनी निर्भया....? स्कूली छात्रा के साथ बेरहमी से दुष्कर्म, भीतरी अंगों तक आईं चोटें, आरोपी फरार

Rajasthan Banswara Student Gangrape Case Main Accused Detained Victim Under Treatment
पुलिस थाना घाटोल

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घाटोल थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी नाबालिग है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पीड़िता को अपहरण के बाद कहां-कहां ले जाया गया। प्रारंभिक एफआईआर में केवल एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी जांच कर रही है। पीड़िता के बयानों को दोबारा दर्ज किया जाएगा ताकि मामले की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सके। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है और सभी सबूत जुटाने में जुटी है ताकि आरोपी को सजा दिलाई जा सके।
 
गंभीर चोटें और अस्पताल में इलाज
पीड़िता को 21 अगस्त को गंभीर हालत में बांसवाड़ा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया। डॉक्टरों ने 22 अगस्त को उसका ऑपरेशन किया, जिसमें पता चला कि उसके प्राइवेट पार्ट, मलद्वार, गर्भाशय और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दुष्कर्म के बाद बोतल या लकड़ी का डंडा डालने से ऐसी गंभीर चोटें आईं। पीड़िता को शौच के लिए पेट से नली लगाई गई है और उसके भीतरी अंगों में टांके लगाए गए हैं। वह अभी भी उदयपुर में भर्ती है और उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Weather News: अजमेर में झमाझम बारिश से शहर बेहाल, कॉलोनियां तालाबों में तब्दील; लोग घरों में कैद
 
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सबूत जुटाए जा रहे हैं। मुख्य आरोपी से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि मामले को त्वरित न्यायालय में ले जाया जाएगा ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed