Banswara: विश्व पर्यावरण दिवस पर भंडारिया हनुमान मंदिर परिसर में समारोह, लव-कुश वाटिका का उद्घाटन
Banswara: उप वन संरक्षक अभिषेक शर्मा ने जानकारी दी कि लव-कुश वाटिका का निर्माण दो भागों में किया गया है। इसके अतिरिक्त बागीदौरा के मंडोक महादेव क्षेत्र में भी एक और लव-कुश वाटिका विकसित की जा रही है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य आमजन को प्रकृति से जोड़ना है।
विस्तार
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में श्री भंडारिया हनुमान मंदिर परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाईमाता भापोर वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा निर्मित "लव-कुश वाटिका" का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से किया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि कोरोना जैसी महामारियों से बचाव के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण और उनके संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेत-खलिहान, जंगल से लेकर घर-आंगन तक पौधे लगाए जाने चाहिए, ताकि प्राकृतिक ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने सहजन, बिल्व, जामुन, कटहल, गोंदी आदि औषधीय और उपयोगी पौधे लगाने का आह्वान किया, जिससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने कहा कि “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत हर व्यक्ति को एक पौधा अपने नाम से लगाना चाहिए, जिससे वह पौधा जीवन भर की स्मृति का प्रतीक बन सके। उन्होंने कहा कि लव-कुश वाटिका का निर्माण क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इसका प्राकृतिक वातावरण लोगों को आकर्षित करेगा।
उप वन संरक्षक अभिषेक शर्मा ने जानकारी दी कि लव-कुश वाटिका का निर्माण दो भागों में किया गया है। इसके अतिरिक्त बागीदौरा के मंडोक महादेव क्षेत्र में भी एक और लव-कुश वाटिका विकसित की जा रही है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य आमजन को प्रकृति से जोड़ना है।
पढ़ें: शिव से विवाह: 32 वर्षीय राधा दीदी ने निभाई अद्भुत परंपरा, बांदीकुई में पहली बार हुआ ऐसा आयोजन
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर वाटिका के विधिवत उद्घाटन के साथ हुई। अतिथियों ने बरगद, पीपल और आंवला के पौधे रोपे। वन विभाग की ओर से अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा भेंट कर किया गया। स्वागत करने वालों में सहायक वन संरक्षक अभिनव मालव, क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष डामोर, प्रवीण अहारी और देवीलाल मीणा शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक द्विवेदी ने किया तथा आभार सहायक वन संरक्षक अभिनव मालव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वन सुरक्षा समिति के पदाधिकारी, सदस्य, वागड़ पर्यावरण संस्थान से विनय भट्ट, हिमालय जोशी समेत बड़ी संख्या में वनकर्मी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।