Rajasthan News: डूंगरपुर में युवक की मौत की अफवाह से तनाव, पुलिस की गाड़ी पर पथराव; दोवड़ा छावनी में तब्दील
Rajasthan News: डूंगरपुर में सोमवार शाम को पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद उदयपुर में उपचाररत युवक की मौत की अफवाह फैलने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। यहां तक कि गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
विस्तार
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा कस्बे में सोमवार शाम पुलिस हिरासत में एक युवक की तबीयत बिगड़ने और बाद में उदयपुर अस्पताल में उसकी मौत की अफवाह फैलने से हालात तनावपूर्ण हो गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसके बाद कई थानों का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर बुलाना पड़ा।
पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, दोवड़ा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में देवसोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को उसकी बुआ के घर डूंगरपुर से हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।
अफवाह से उपजा आक्रोश
सोमवार शाम उदयपुर में उपचार के दौरान दिलीप की मौत की अफवाह फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और भारत आदिवासी पार्टी के समर्थक दोवड़ा पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर युवक से मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना परिसर के पास तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया, लेकिन थोड़ी देर बाद लोगों ने फिर से रास्ता जाम कर दिया।
यह भी पढ़ें- Actor Veer Sharma Death: बेटों के शव देख सुध खो बैठी एक्ट्रेस मां, बोली- दोनों अभी उठकर करेंगे पढ़ाई और मस्ती
उप अधीक्षक की कार पर हमला
तनाव के बीच उदयपुर के सराड़ा से पहुंचे उप अधीक्षक चांदमल सिंगाड़िया की कार को भीड़ ने रोक लिया और उस पर पथराव कर दिया। कार के शीशे टूट गए और लोगों ने मुक्के भी मारे। हालांकि उप अधीक्षक सुरक्षित रहे। स्थिति को काबू में करने के लिए सलूम्बर और उदयपुर सहित कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और कई सीआई मौके पर तैनात किए गए।
पुलिस ने क्या बताया?
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने अपील की कि लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि युवक का उदयपुर में इलाज चल रहा है और मारपीट के आरोपों की जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन और पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: प्रेम प्रसंग को लेकर लड़के के परिजन राजी थे, लड़की के नहीं; बिना बताए भागे, शिप्रा में मिले शव