सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Rajasthan News: Tension in Dungarpur due to rumors of youth's death, police vehicle pelted with stones; Dowada

Rajasthan News: डूंगरपुर में युवक की मौत की अफवाह से तनाव, पुलिस की गाड़ी पर पथराव; दोवड़ा छावनी में तब्दील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा/डूंगरपुर Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 29 Sep 2025 09:53 PM IST
सार

Rajasthan News: डूंगरपुर में सोमवार शाम को पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद उदयपुर में उपचाररत युवक की मौत की अफवाह फैलने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। यहां तक कि गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

विज्ञापन
Rajasthan News: Tension in Dungarpur due to rumors of youth's death, police vehicle pelted with stones; Dowada
दोवड़ा इलाका पुलिस छावनी में बदला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा कस्बे में सोमवार शाम पुलिस हिरासत में एक युवक की तबीयत बिगड़ने और बाद में उदयपुर अस्पताल में उसकी मौत की अफवाह फैलने से हालात तनावपूर्ण हो गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसके बाद कई थानों का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर बुलाना पड़ा।

Trending Videos

 
पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, दोवड़ा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में देवसोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को उसकी बुआ के घर डूंगरपुर से हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अफवाह से उपजा आक्रोश
सोमवार शाम उदयपुर में उपचार के दौरान दिलीप की मौत की अफवाह फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और भारत आदिवासी पार्टी के समर्थक दोवड़ा पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर युवक से मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना परिसर के पास तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया, लेकिन थोड़ी देर बाद लोगों ने फिर से रास्ता जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें- Actor Veer Sharma Death: बेटों के शव देख सुध खो बैठी एक्ट्रेस मां, बोली- दोनों अभी उठकर करेंगे पढ़ाई और मस्ती
 
 

Rajasthan News: Tension in Dungarpur due to rumors of youth's death, police vehicle pelted with stones; Dowada
अफवाह के बाद भीड़ ने किया विरोध-प्रदर्शन और पुलिस की गाड़ी पर पथराव - फोटो : अमर उजाला

उप अधीक्षक की कार पर हमला
तनाव के बीच उदयपुर के सराड़ा से पहुंचे उप अधीक्षक चांदमल सिंगाड़िया की कार को भीड़ ने रोक लिया और उस पर पथराव कर दिया। कार के शीशे टूट गए और लोगों ने मुक्के भी मारे। हालांकि उप अधीक्षक सुरक्षित रहे। स्थिति को काबू में करने के लिए सलूम्बर और उदयपुर सहित कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और कई सीआई मौके पर तैनात किए गए।
 
पुलिस ने क्या बताया?
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने अपील की कि लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि युवक का उदयपुर में इलाज चल रहा है और मारपीट के आरोपों की जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन और पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: प्रेम प्रसंग को लेकर लड़के के परिजन राजी थे, लड़की के नहीं; बिना बताए भागे, शिप्रा में मिले शव


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed