सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Ahmedabad Plane Crash: A Father's Day No One Should Ever Face- Elderly Couple to Receive Son’s Body Today

Ahmedabad Plane Crash: ऐसा फादर्स डे किसी के जीवन में न आए, बुजुर्ग जोशी दंपति को आज मिलेगा बेटे का शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Sun, 15 Jun 2025 10:32 AM IST
सार

अहमदाबाद विमान हादसे में बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपति और तीन बच्चों की मौत ने पूरे जोशी परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। इस बार के फादर्स डे पर बुजुर्ग माता-पिता को अपने इकलौते बेटे और पूरे परिवार के शव प्राप्त होंगे।

विज्ञापन
Ahmedabad Plane Crash: A Father's Day No One Should Ever Face- Elderly Couple to Receive Son’s Body Today
विमान हादसे में मृत बांसवाड़ा के चिकित्सक दंपती और उनके बच्चे।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस बार का फादर्स डे बांसवाड़ा के जोशी परिवार के लिए असहनीय पीड़ा लेकर आया है। विदेश में बसने और एक नई शुरुआत करने का सपना लेकर अहमदाबाद से लंदन की उड़ान भरने निकले डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉ. कौमी और उनके तीन मासूम बच्चे मिराया, नकुल और प्रद्युत अब इस दुनिया में नहीं रहे।
Trending Videos


अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में इन पांचों की दर्दनाक मौत हो गई। इस त्रासदी ने डॉक्टर दंपति के माता-पिता डॉ. जे.पी. जोशी और डॉ. अनिता जोशी की दुनिया उजाड़ दी। प्रतीक उनका इकलौता बेटा था। अब इस हादसे के बाद बुजुर्ग जोशी दंपती को अपने जीवन की संध्या वेला में अपने बेटे, बहू और पोते-पोतियों की अर्थी को कांधे देने का दुःख सहना पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फादर्स डे पर मिलेगा बेटे का शव

रविवार को विश्वभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है लेकिन बांसवाड़ा के जोशी परिवार के लिए यह दिन मातम से भरा रहेगा। शनिवार को मृतकों की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद भी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी न होने से शव परिजनों को रविवार सुबह तक सौंपे नहीं जा सके थे। इस बात ने पीड़ा को और अधिक गहरा कर दिया है कि फादर्स डे पर एक पिता को अपने बेटे और पूरे परिवार के शव मिलेंगे। परिवार ने सभी शवों का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही करने का निर्णय लिया है। बांसवाड़ा से उनके रिश्तेदार भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।


ये भी पढ़ें: Jaipur News: रेलवे स्टेशन से अगवा हुआ डेढ़ साल का बच्चा सकुशल मिला, आरोपी गिरफ्तार; जानें कैसे

गम में डूबा मोहल्ला

जोशी परिवार की इस अकल्पनीय क्षति ने पड़ोसियों और जान-पहचान वालों को भी गहरे शोक में डाल दिया है। पड़ोसियों ने बताया कि डॉ. प्रतीक और उनका परिवार बेहद सरल, सादगीपूर्ण और मिलनसार था। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना विनम्र और सुलझा हुआ परिवार इस तरह बर्बाद हो जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही फादर्स डे पश्चिमी परंपरा से जुड़ा हो लेकिन यह दिन अब भारतीय समाज में भी भावनात्मक महत्व रखता है। ऐसे दिन पर जब एक पिता को अपने बेटे और पूरे परिवार की अर्थी उठानी पड़े, तो इससे बड़ा कोई दुःख नहीं हो सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed