सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Baran News ›   Anta Bypoll 2025: CM Bhajanlal Sharma to Hold Roadshow in Mangrol with Vasundhara Raje on Special Rath

अंता उपचुनाव 2025: मांगरोल में सीएम का रोड शो, भजनलाल शर्मा के साथ विशेष रथ में सवार होंगी वसुंधरा राजे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 06 Nov 2025 08:08 AM IST
सार

मतदान की तिथि नजदीक आते-आते अंता उपचुनाव के प्रचार अभियान में भी तेजी आने लगी है। इसी के चलते आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रोड शो के लीए अंता पहुंच रहे हैं।

विज्ञापन
Anta Bypoll 2025: CM Bhajanlal Sharma to Hold Roadshow in Mangrol with Vasundhara Raje on Special Rath
रोड शो में विशेष रथ पर एक साथ सवार होंगे सीएम और वसुंधरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंता विधानसभा उपचुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा की एंट्री होने जा रही है। चुनाव प्रचार थमने से चार दिन पहले यानी गुरुवार को सीएम का अंता में रोड शो होगा। सीएम के रोड शो के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है। इस रथ पर सीएम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह और प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी सवार होंगे। ऐसा करके पार्टी चुनाव में एकजुटता का संदेश भी देना चाहती है।

Trending Videos


दरअसल अंता उपचुनाव में बीजेपी ने टिकट देने में देरी की थी, जिसने पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं होने की सियासी चर्चाओं को जन्म दे दिया था। विपक्ष भी लगातार बीजेपी पर कई गुटों में बंटे होने का आरोप लगाता आया है। गौरतलब है कि अंता में 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मांगरोल से सीसवाली तिराहे तक होगा रोड शो 

सीएम भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12 बजे  हैलीकॉप्टर  से मांगरोल पहुंचेंगे। यहां सुभाष चौक से आजाद चौक होते हुए सिसवाली तिराहे तक उनका रोड शो होगा।
इस रोड शो में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से कार्यकर्ता सीएम का स्वागत करेंगे। वे शाम 4 बजे तक मांगरोल में रहेंगे। यहां वे मौजूद नेताओं के साथ चुनावी चर्चा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: डीडवाना कुचामन पुलिस के ऑफिशियल X हैंडल से साझा हुई राहुल गांधी की पोस्ट, सियासी हलचल तेज

बीजेपी में प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से 3 नवंबर तक कोई भी बड़ा नेता प्रचार के लिए अंता नहीं गया था। केवल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एक बार अंता पहुंचे थे। मंगलवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अंता में चुनाव प्रचार की कमान संभाली। उन्होंने सीसवाली मंडल और अंता शहर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इससे पहले वसुंधरा के बेटे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ही क्षेत्र में पार्टी का प्रचार कर रहे थे।

वसुंधरा ने प्रचार में कही थी ये बात

वसुंधरा राजे ने प्रचार के दौरान कहा था कि मोरपाल के पीछे मैं और दुष्यंत खड़े हैं। मोरपाल चुनाव जीतेंगे तो जनता के तीन प्रतिनिधि होंगे, जिससे जो काम अभी तक लोकल होने की वजह से नहीं हो पाते थे, वो आसानी से हो सकेंगे। उन्होंने कहा था कि यह चुनाव जन-बल और धन-बल के बीच हैं। एक तरफ जनता और एक तरफ पैसों की ताकत है। जन-बल हमारे साथ है और हमेशा मैंने देखा है कि जीत जन-बल की ही होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed